23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter यूजर्स से माफी क्यों मांग रहे हैं Elon Musk?

दुनिया के सबसे बड़े अमीर (World's Richest Person) एलन मस्क सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर लगातार कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं. कंपनी के मैनपावर में भारी कटौती करने के बाद अब कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमे ( Super Slow) होने की खबरें आ रही हैं.

Elon Musk Apology: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्‍क (Elon Musk) लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं. दुनिया के सबसे बड़े अमीर (World’s Richest Person) एलन मस्क सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर लगातार कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं. कंपनी के मैनपावर में भारी कटौती करने के बाद अब कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमे (Slow) होने की खबरें आ रही हैं. इस पर एलन मस्‍क ने ट्विटर के स्‍लो होने पर यूजर्स से माफी मांगी है.

एलन मस्क का माफीनामा

एलन मस्क ने कई देशों में ट्विटर के बहुत ज्‍यादा स्‍लो होने पर ट्वीट कर यूजर्स से माफी मांगी है. अपने एक पोस्ट में उन्‍होंने लिखा कि ट्विटर कई देशों में सुपर स्लो हो रहा है. मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. मस्‍क ने अपने ट्वीट में उस तकनीकी दिक्‍कत के बारे में भी बताया है, जिसकी वजह से ट्विटर स्‍लो हुआ है.

Also Read: Elon Musk के ब्लू टिक वाले लफड़े के चलते इंसुलिन कंपनी ने गंवाए 1223 अरब रुपये, जानें पूरा मामला जल्द नया पीचर लायेगी कंपनी

आपको बता दें कि एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही अपना काफी समय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को दे रहे हैं. ट्विटर से जुड़े बड़े अपडेट वे खुद ही ट्वीट कर दुनिया को दे रहे हैं. इसके साथ ही, एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर बहुत जल्द माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करनेवाली फर्मों के लिए एक नया फीचर लेकर आयेगा.

Also Read: Twitter Blue: फेक अकाउंट्स की भरमार के बाद ‘ट्विटर ब्लू’ सेवा बाधित
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel