19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Battery Swapping Policy : Electric Vehicle स्टेशन पर बैटरी बदलने में जानें कहां फंसेगा पेंच

Battery Swapping Policy : इस प्रस्‍ताव पर विशेषज्ञों ने राय देते हुए कहा है कि भारत की प्रस्तावित 'बैटरी अदला-बदली' नीति दिलचस्प है लेकिन सरकार के समर्थन के बिना इसे सफल कर पाना संभव नहीं है.

Battery Swapping Policy : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण (Budget 2022) में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने की सुविधा देने के बारे में एक नीति लाने का प्रस्ताव रखा है जिसपर विशेषज्ञ की राय आ रही है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले लोग इस बात से डरते हैं कि यदि रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज हो गई तो वे क्या करेंगे? इसपर प्रस्‍ताव रखा गया है कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से लोग एक फीस चुकाकर चार्ज बैटरी लेकर आगे यात्रा कर सकेंगे.

विशेषज्ञ ने क्‍या कहा

इस प्रस्‍ताव पर विशेषज्ञों ने राय देते हुए कहा है कि भारत की प्रस्तावित ‘बैटरी अदला-बदली’ नीति दिलचस्प है लेकिन सरकार के समर्थन के बिना इसे सफल कर पाना संभव नहीं है क्योंकि प्रमुख कार कंपनियां अपनी बैटरी संबंधी प्रौद्योगिकी को साझा नहीं करती हैं. ऑटोमोटिव उद्योग के एक विशेषज्ञ ने यह राय रखी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्‍या रखा है प्रस्‍ताव

आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े कदम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 39.45 लाख करोड़ रुपये के बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि सरकार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह की कमी को देखते हुए देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बैटरी की अदला-बदला नीति लाएगी.

बैटरी की अदला-बदला नीति का विचार दिलचस्प

नई नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑटोमोटिव उद्योग के विशेषज्ञ और ‘कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंडस्ट्रियल एंड लेबर’ में श्रम अध्ययन के निदेशक आर्थर व्हीटन ने कहा कि बैटरी की अदला-बदला नीति का विचार दिलचस्प है, लेकिन सरकार की बड़ी भागीदारी के बिना यह संभव नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि प्रमुख कार कंपनियां बैटरी से जुड़ी अपनी तकनीक(या किसी भी तकनीक) को साझा नहीं करती हैं और विनिमेय बैटरियों का मतलब होगा कि देश भर में बहुत सारी निरर्थक बैटरी प्रभावी होंगी.

Also Read: Cheapest Postpaid Plan: सबसे सस्ते और धांसू पोस्टपेड प्लान, 75GB तक डेटा के साथ ये सब मिलेगा फ्री
भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने को बढ़ावा

इसी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री द्वारा स्थायी गतिशीलता की शुरुआत करने के लिए तैयार की गई रुपरेखा भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने को बढ़ावा देगा. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि बैटरी की अदला-बदली की घोषणा सही दिशा में एक कदम है और एक सीमित क्षेत्र के लिए मददगार होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें