17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Disney plus Hotstar भारत में 29 मार्च को होगा लॉन्च, सिर्फ इतने रूपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Hotstar भारत में 29 मार्च को Disney+ सर्विस को ऑफिशियली लॉच करने जा रहा है. कपंनी ने इसे लेकर अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के बाद हॉटस्टार का नाम बदलकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार हो गया हैं. आधिकारिक रूप से भारत में इसकी शुरूआत 29 मार्च यानी आईपीएल 2020 के साथ शुरू होगी

Hotstar भारत में 29 मार्च को Disney+ सर्विस को ऑफिशियली लॉच करने जा रहा है. कपंनी ने इसे लेकर अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के बाद हॉटस्टार का नाम बदलकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार हो गया हैं. आधिकारिक रूप से भारत में इसकी शुरूआत 29 मार्च यानी आईपीएल 2020 के साथ शुरू होगी.

इसके साथ ही हॉटस्टार प्रमीयम और हॉटस्टार वीआईपी का आइकन भी बदल गया हैं. वहीं डिज्नी प्लस के ब्लू कलर ने हॉटस्टार के ग्रीन रंग को रिप्लेस कर दिया है.

भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लान्स की कीमत

डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमीयम का सब्सक्रिप्शन 299 रूपये प्रति महिना होगा. इसके साथ ही यूजर हॉटस्टार का एनुअल प्लान 999 रूपये में ले सकते है. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी यूजर को 365 रूपये देने होंगे जिसमें यूजर को एक साल की वैलिडिटि मिलेगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से अपडेट कर सकते हैं

आइये जानते डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो के बारें में

डिज्नी प्लस हॉटस्टार को अपडेट करने के बाद आपको द इमेजनरी स्टोरी लिमिटेड सीरीज(The Imagineering Story: Limited Series ) और द मैंडालोरियन मार्वल(The Mandalorian, Marvel’s) देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही ‘ डायरी ऑफ प्यूचर प्रेजीडेंट( Diary of a Future President) फैमिल सन्डें (Family Sundays) एंकोर (Encore) फोर्की आस्क ए क्वेश्चन (Forky Asks a Question) और हाई स्कूल म्यूजिकल (High School Musical: The Musical ) शो भी देखने को मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें