28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dell ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप XPS 13, जानें कीमत और खूबियां

Dell XPS 13 (9310) Price in India: Dell ने भारत में अपना एक और शानदार लैपटॉप Dell XPS 13 (9310) लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को कंपनी 11वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसेसर्स के साथ लेकर आयी है. बता दें कि डेल का यह लैपटॉप कंपनी की मौजूदा XPS 13 का अपग्रेडेड वेरिएंट है, जो ज्यादा पावरफुल और शानदार लुक के साथ आया है.

Dell XPS 13 (9310) Price in India: Dell ने भारत में अपना एक और शानदार लैपटॉप Dell XPS 13 (9310) लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को कंपनी 11वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसेसर्स के साथ लेकर आयी है. बता दें कि डेल का यह लैपटॉप कंपनी की मौजूदा XPS 13 का अपग्रेडेड वेरिएंट है, जो ज्यादा पावरफुल और शानदार लुक के साथ आया है.

Dell XPS 13 (9310) के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 13 इंच की UHD+, इंफिनिटी ऐज

  • प्रोसेसर : इंटेल कोर i5/ इंटेल कोर i7

  • रैम : 8GB / 16GB

  • SSD : 512GB / 1TB

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज हैलो

  • ग्राफिक्स : इंटीग्रेटेड इंटेल आयरस XE ग्राफिक्स

  • बैटरी बैकअप : 14 घंटों के बैकअप का कंपनी का दावा

  • कनेक्टिविटी : Wi-Fi 6, दो USB 3.0 पोर्ट्स

  • खास फीचर्स : फिंगरप्रिंट सेंसर

Dell XPS 13 की कीमत और उपलब्धता की बात करें, तो इसको i5 और i7 वेरिएंट्स में लाया गया है. इनमें से i5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,50,990 रुपये है. ग्राहक इसे डेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं. इसकी उपलब्धता और बिक्री जनवरी 2021 से शुरू होगी. वहीं, Dell XPS 13 के i7 वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Affordable Laptop: 15 हजार रुपये में यहां मिल रहा धांसू लैपटॉप, साथ में बेस्ट ऑफर भी
Also Read: Nokia PureBook X14: 8 घंटे की बैटरी बैकअप वाला नोकिया का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें