7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली कार MG Astor का हुआ अनावरण, …जानें खासियत

MG Astor, MG Motor India, Artificial intelligence car : MG Motor India ने बुधवार को देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स वाली MG Astor का अनावरण कर दिया. यह कंपनी की मौजूदा MG ZS EV का ही पेट्रोल वेरिएंट है. हालांकि, MG Astor में कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं.

MG Motor India ने बुधवार को देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स वाली MG Astor का अनावरण कर दिया. यह कंपनी की मौजूदा MG ZS EV का ही पेट्रोल वेरिएंट है. हालांकि, MG Astor में कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं.

https://twitter.com/MGMotorIn/status/1438070023122153478

MG Motor India ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि MG Astor पर्सनल AI असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी वाली भारत की पहली कार है. इंटेलिजेंस, लग्जरी और परफॉर्मेंस को मिलाकर MG Astor नये बेंचमार्क के साथ आगे बढ़ने को पूरी तरह तैयार है.

MG Astor में 80 से ज्यादा स्मार्ट और इंटरनेट फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं. कंपनी ने गाड़ी की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. कंपनी ने 14 ऐसे भी फीचर्स दिये हैं, जो गाड़ी को Autonomous (Level-2) बेस्ड कार बनाते हैं.

इसके अलावा कार में 6 रडार और 5 कैमरे दिये गये हैं, जो कार की सेफ्टी को बढ़ाते हैं. साथ ही ड्राइविंग को सुरक्षित एवं बेहतर बनाते हैं. MG Astor की इंटीरियर थीम को थीम रेड, ब्लैक और ऑरेंज बेस्ड डुअल टोन कलर दिया गया है.

MG Astor में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन के अलावा 6 एयरबैग, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर फिल्टर, पैनोरेमिक स्काई रूफ जैसे कई फीचर्स हैं. वहीं, पर्सनल एआई असिस्टेंट को पैरालंपिक खिलाड़ी और खेल रत्न दीपा मलिक ने आवाज दी है.

MG Astor को 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें पहला ऑप्शन ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन होगा. 220 टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड वाले ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आएगा. जबकि, वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन गियर बॉक्स 8-स्पीड सीवीटी का होगा.

ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन 220Nm का टॉर्क और 140ps की पॉवर जेनरेट करेगा, वहीं, मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन 144Nm का टॉर्क और 110ps की पावर जेनरेट करेगा. कंपनी के मुताबिक, 19 सितंबर से बुकिंग शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें