20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CJI एसए बोबडे ने जिस Harley Davidson की सवारी की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?

CJI SA Bobde, Supreme Court, CJI Bobde, Harley Davidson, viral photo, social media, Harley Davidson 2020 CVO Limited, Harley Davidson bikes, Harley Davidson CVO Limited 2020, Harley Davidson price, Harley Davidson CVO 2020, Harley Davidson bikes price, Harley Davidson CVO 2020 price, Harley Davidson CVO 2020 specifications, Harley Davidson CVO 2020 mileage, most expensive bike, luxury cruiser bike: CJI ने जिस सुपरबाइक की सवारी की, वह अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन की 2020 सीवीओ लिमिटेड (Harley Davidson 2020 CVO Limited) के नाम से आती है. यह लग्जरी क्रूजर बाइक 1923 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है, जो 107.4 PS पावर, 5450 rpm जेनरेट करता है.

CJI SA Bobde, Harley Davidson CVO 2020, Price, Features: भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice of India SA Bobde) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आम दिनों में हमेशा काले कोट में सुप्रीम कोर्ट के सबसे मुख्य पद पर बैठने वाले सीजेआई एसए बोबडे इस तस्वीर में ट्रैक पैंट और टी-शर्ट में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की शानदार बाइक पर पोज देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि कोरोना संकट के इस दौर में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. रविवार सुबह जब वह वॉक पर निकले, तो उनकी नजर एक हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ी. बस फिर क्या था! उन्होंने इस बाइक का हैंडल थाम लिया और थोड़ी देर के लिए ही सही, इसकी सवारी कर ली. इस मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी कुछ तस्वीरें खींच लीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है.

Also Read: Harley Davidson पर नजर आये CJI बोबडे; निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, सुपरबाइक देख खुद को रोक नहीं पाये My Lord

बहरहाल, हम आपको उस सुपरबाइक ​के बारे में बताते हैं जिसे देखकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे खुद को रोक नहीं पाये और तमाम प्रोटोकॉल तोड़ते हुए इसकी सवारी का लुत्फ उठाया.

Undefined
Cji एसए बोबडे ने जिस harley davidson की सवारी की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप? 2

CJI ने जिस सुपरबाइक की सवारी की, वह अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन की 2020 सीवीओ लिमिटेड (Harley Davidson 2020 CVO Limited) के नाम से आती है. यह लग्जरी क्रूजर बाइक 1923 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है, जो 107.4 PS पावर, 5450 rpm जेनरेट करता है.

हार्ले डेविडसन 2020 सीवीओ लिमिटेड का डबल सिलिंडर इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है और यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है.

428 किलोग्राम वजनी यह क्रूजर बाइक एक लीटर ईंधन में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है. भारत में इस सुपरबाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 51 लाख रुपये है और यह देश की सबसे महंगी बाइक है.

बताते चलें दें कि फिलहाल भारत में हार्ले डेविडसन की कुल 16 बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सबसे कम कीमत वाला मॉडल हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 है, जिसकी कीमत 5,35,000 रुपये है. वहीं, सबसे महंगे मॉडल की बात करें तो हार्ले डेविडसन सीवीओ लिमिटेड का नाम आता है, जिसकी कीमत 50,98,000 रुपये है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें