10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Online Gaming New Policy: ऑनलाइन गेमिंग से केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता, जल्द लागू किये जाएंगे नये नियम

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने हाल ही में ऑनलाइन गेम्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनोने बताया कि ऑनलाइन गेम्स का समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र जल्द उचित और नये कानून पेश कर सकता है.

New Online Gaming Policy: आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है. बात शॉपिंग की हो या फिर गेम्स की, लोग अपना ज्यादातर समय ऑनलाइन ही बिताना पसंद कर रहे हैं. खासकर के बात करें ऑनलाइन गेमिंग की तो बीते कई सालों में इसका क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. अब बच्चे मैदान या फिर पार्क में जाकर खेलने की जगह घर पर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप्स पर गेम्स खेलना पसंद कर रहे हैं. बच्चों की इन आदतों के वजह से उनके सेहत और मेन्टल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ रहा है और इसी दुष्प्रभाव को देखते हुए कई तरह के ऑनलाइन गेम्स को भारत में बैन कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चला है कि केंद्र जल्द ऑनलाइन गेम्स से जुड़े कुछ नये नियम लागू करने वाली है.

Ashwini Vaishnav ने कही यह बात

रेल तथा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने एक बयान में बताया कि समाज पर ‘ऑनलाइन गेमिंग’ के दुष्प्रभाव को देखते हुआ केंद्र जल्द ही उचित नियम और कानून लेकर आने वाला है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्होंने इसके लिए उन्होंने उन सभी सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक भी की है जो कि ऑनलाइन गेम्स के दुष्प्रभाव से चिंतित हैं. आगे बताते हुए Ashwini Vaishnav ने कहा कि- हर राज्य ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. मुख्य रूप से ऑनलाइन गेम्स के आदत लगने की. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि लोग ऑनलाइन गेम्स के आदि हो रहे है और अजीब तरीके से व्यवहार भी कर रहे हैं. उनका यह व्यव्हार समाज के सद्भाव को प्रभावित भी कर रहा है.

जल्द लागू होंगे नये नियम

अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग के प्रति चिंता जताते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर हमने सभी हितधारकों के साथ बैठक की है और हम जल्द ही इससे जुड़ी एक सही और जरुरी कानून भी लेकर आने वाले हैं. इसमें एक कानून या फिर विनियमन भी शामिल हो सकता है. आगे बताते हे उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र जल्द डेटा विधेयक और डिजिटल इंडिया विधेयक लेकर आ रहा है. इस डेटा बिल को अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिली है. उनका मानना है कि यह डेटा बिल दुनिया के लिए एक आदर्श भी बन जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel