Tata Motors electric overtook MG and Mahindra: भारत में इस साल अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त बिक्री हुई है. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सालाना रूप से पिछले महीने के मुकाबले 57 फीसदी से बढ़कर 12,233 यूनिट हो गई. पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा मात्र 7,798 यूनिट था. फाडा के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की 4,436 यूनिट्स बेचकर सबसे आगे है. वहीं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया 3,462 और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने 2,979 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. टाटा मोटर्स 4,436 यूनिट के साथ टॉप पोजिशन पर पर रही.
यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये का भारी कैश डिस्काउंट, Car कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदने पर दे रही है
टाटा टॉप पोजिशन
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़े के अनुसार भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. पिछले साल अप्रैल के महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 5,177 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची थी. वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने 1,268 और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने 668 गाड़ियां बेची थीं। ऐसे में देखा जा सकता है कि सालाना तौर पर इन कंपनियों की कारों की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़त हुई है. टाटा मोटर्स 4,436 यूनिट के साथ टॉप पोजिशन पर पर रही.
यह भी पढ़ें: धमाकेदार छूट! Honda कार इंडिया अपने इन मॉडल्स पर दे रही है इतने हजार का डिस्काउंट
हुंडई मोटर भी रेस में है
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस साल अप्रैल 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां की सेल में अच्छी बढ़त की है. इस कंपनी ने पिछले महीने कुल 677 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची है. अप्रैल 2024 में इस कंपनी ने मात्र 91 यूनिट की सेल की थी जो इस साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसे में यह जनना दिलचस्प होगा कि आने वाले साल में कौन-सी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर होने वाली है.