22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Curvv ICE: अपनी ड्रीम कार की कीमत का खुलासा 2 सितंबर को करेंगे Ratan Tata

Tata Curvv ICE तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी जिसमें बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल शामिल है. यह 123 bhp और 225 Nm का टॉर्क देगा. अन्य पावरट्रेन, 1.2-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीजल नेक्सन से लिए गए हैं.

बुधवार को टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) की लॉन्चिंग के दौरान Tata Curvv ICE से भी पर्दा उठाया गया, हालंकि इसके कीमतों की घोषणा नहीं हुई है. एक तरफ जहां कर्व ईवी 17.49 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई वहीं Curvv ICE की प्राइस 2 सितंबर को बताई जाएगी.

Tata Curvv ICE का सीधा मुकाबला Ctiroen Basalt से होगा. हालांकि ये कूप हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, टोयोटा हाइडर, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टोर को भी टक्कर देगी.

Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर

Tata Curvv ICE: इंजन

बात करें Curvv ICE की इंजन की तो ये तीन विकल्पों में उपलब्ध होगी जिसमें बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल शामिल है. यह 123 bhp और 225 Nm का टॉर्क देगा. अन्य पावरट्रेन, 1.2-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीजल नेक्सन से लिए गए हैं. पहले मॉडल में 118 बीएचपी और 170 एनएम का आउटपुट है, जबकि डीजल मॉडल में 116 बीएचपी और 260 एनएम का आउटपुट है. तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे. यह पहली बार है जब इस क्लास में डीजल इंजन DCT ऑटो के साथ उपलब्ध है.

Ratan Tata के सपनों की कार Curvv EV लॉन्च, 15 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 150km

Tata Curvv ICE: एक्सटिरीयर

कर्व ईवी की तरह, आईसीई वर्जन में भी प्रीमियम फ्लश डोर हैंडल, 18-इंच एलॉय व्हील और कूप की सिग्नेचर स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है. पीछे की ओर देखें तो इसमें रूफ स्पॉइलर के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स हैं. यह अपने सेगमेंट में पहली कार है जिसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है. उम्मीद है कि कर्व चार प्रमुख वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड में उपलब्ध होगी. टाटा मोटर्स के नए एटलस प्लेटफॉर्म पर आधारित, कर्व में फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक स्लीक एलईडी डीआरएल बैंड मिलेगा, जिसमें इंडिकेटर सहित सभी एलईडी लाइटिंग होगी. आईसीई और ईवी के बीच मुख्य अंतर यह है कि पहले मॉडल में फ्रंट नोज़ में एयर वेंट और क्रोम एम्बेलिशमेंट और फ्रंट सेंसर और कैमरे मिलते हैं.

Tata Curvv ICE: इंटीरियर

सुरक्षा के लिहाज से, कर्व में लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, सभी चार डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर मिलता है. सीटों की बात करें तो आगे की हवादार सीटें हवादार हैं, जबकि पीछे के यात्रियों को दो-चरणीय रिक्लाइन फ़ंक्शन और इलेक्ट्रिक रूप से संचालित 6-वे ड्राइवर सीट मिलती है.

BMW M 1000 RR भारत की सबसे महंगी बाइक, कीमत 55 लाख!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें