23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Carens Clavis को खरीदने के पहले जान लें इसके माइलेज के बारे में

New Carens Clavis Mileage: कैरेंस क्लाविस को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. किआ ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा टेस्टींग के रिजल्ट जारी कर दिया है. आइए कैरेंस क्लाविस के इंजन ऑप्शन और इनके माइलेज के बारे में जानते हैं.

New Carens Clavis Mileage: भारतीय बाजार में किआ इंडिया अपनी नई कैरेंस क्लाविस को 23 मई को लॉन्च करने जा रही है. इसके वैरिएंट, इंजन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है. हालाकिं इसकी कीमतों का ऑफिशियली अनाउंसमेट आभी बाकी है. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है. इस बीच कंपनी ने इस कार की ARAI सर्टिफाइट रेंज के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. आइए कैरेंस क्लाविस के इंजन ऑप्शन और इनके माइलेज के बारे में जानते है.

किआ कैरेंस क्लाविस की माइलेज

किआ कैरेंस क्लाविस के डीजल वैरिएंट की सबसे अच्छी माइलेज होगी. जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 19.54kmpl है. इसके बाद, 6-स्पीड ऑटोमैटिक की 17.50 kmpl का माइलेज है. कैरेंस क्लाविस की स्पोर्टियर 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ 16.66 kmpl का माइलेज देता है.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हुई, KIA Clavis ने मारुति सुजुकी और Toyota की 7-सीटर कारों को दिया टक्कर

जबकि, इसके 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 15.95 kmpl का माइलेज है. एंट्री-लेवल पेट्रोल इंजन जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, उसके लिए 15.34 kmpl का माइलेज है. हालांकि, मारुति की अर्टिगा के मुकाबले किआ कैरेंस क्लाविस का माइलेज कम हैं.

किआ कैरेंस क्लाविस के फीचर्स

किआ कैरेंस क्लाविस के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल मिलता है. जबकी किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: जल्दबाजी से बिगड़ सकती है बात, Tata Motors और Kia इस महीने लॉन्च करने वाली हैं ये दमदार कारें

किआ कनेक्ट से रिमोट विंडो कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, मल्टीलिंगुअल VR कमांड, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क के साथ फाइंड माई कार जैसे फीचर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel