27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फुल चार्ज में 400 किमी की रेंज देगी Hyundai Creta EV, कर्व को टक्कर

Hyundai Creta EV: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी अपकमिंग कार हुंडई क्रेटा ईवी को 2025 के दौरान बाजार में लॉन्च कर सकती है. टाटा नेक्सन ईवी से सस्ती हो सकती है.

Hyundai Creta EV: साल 2024 की जनवरी में मिडसाइज एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत के कार बाजार में उतारने के बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अभी हाल ही में क्रेटा एनलाइन को लॉन्च कर दिया. अब खबर यह है कि कंपनी हुंडई क्रेटा ईवी को भी बाजार में लाने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दिया है और इस दौरान इसे स्पॉट किया गया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बार इस कार को जंगल में स्पॉट किया गया है. हालांकि, यह कार पूरी तरह से ढंकी हुई थी, लेकिन कुछ जासूस लोग इसके डिजाइन एलीमेंट्स को खोजकर निकाल लिया है. इसी के आधार पर इसकी खासियत के बारे में चर्चा की जा रही है.

Hyundai Creta EV के बैटरी पैक व रेंज

हालांकि, कार निर्माता कंपनी की ओर से इसके बैटरी पैक और मोटर से संबंधित जानकारियों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है और न ही इस कार की जासूसी करने वाले इसका पता लगाने में कामयाब हुए हैं. फिर भी अनुमान यह लगाया जा रहा है कि फुल चार्ज होने पर यह करीब 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

Hyundai Creta EV के फीचर्स और सेफ्टी

हुंडई क्रेटा ईवी एसयूवी कार में फीचर्स के तौर पर ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिल जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं.

Also Read: Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

Hyundai Creta EV की प्राइस और लॉन्चिंग डेट

बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी अपकमिंग कार हुंडई क्रेटा ईवी को 2025 के दौरान बाजार में लॉन्च कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के एक्स-शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 20 लाख रुपये हो सकती है. बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला टाटा कर्व और एमजी जेडएस ईवी से होगा. इसके साथ ही, यह महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से काफी किफायती हो सकती है.

Also Read: Lexus LM 350 कार नहीं…चलती-फिरती फॉर्म हाउस है, टीवी-फ्रिज के साथ बहुत कुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें