34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया Mahindra SUV Car

Anand Mahindra Gifted SUV to 14 Athletes: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन प्रतिभावना खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार देने में देर नहीं करते.

Anand Mahindra Gifted SUV to 14 Athletes: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट में कंपनी की बेहतरीन एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) गिफ्ट करते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने उन खिलाड़ियों को एसयूवी कारों को गिफ्ट किया है, जिन्होंने अपने क्षेत्र की वैश्विक प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं या देश के लिए योगदान दिया है. इनमें खेल हस्तियां, ओलंपियन और कई अन्य भारतीय एथलीट शामिल हैं. हाल ही में, आनंद महिंद्रा ने क्रिकेटर सरफराज खान के पिता नौशाद खान को भी महिंद्रा थार ऑफर की थी. नौशाद खान को उन्होंने क्रिकेटर सरफराज खान के संघर्ष में प्रेरक भूमिका निभाने के लिए महिंद्रा थार गिफ्ट में देने का ऐलान किया है. खबर है कि उन्होंने अब तक करीब 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में एसयूवी कारें दी हैं. आइए, इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

सरफराज खान के पिता नौशाद खान को महिंद्रा थार

Sarfaraz Khan And Naushad Khan
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 8

सरफराज खान ने हाल ही में गुजरात के राजकोट में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. यह उनका डेब्यू मैच भी था. सबसे बड़ी बात है कि इस तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाए. सरफराज खान के पिता नौशाद खान अपने बेटे के उल्लेखनीय प्रदर्शन को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए मैदान में मौजूद थे. नौशाद खान अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा के दौरान सरफराज को लगातार प्रेरित करते रहे हैं. इसे स्वीकार करते हुए आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सरफराज खान के पिता नौशाद खान को एक महिंद्रा थार एसयूवी गिफ्ट में देने की पेशकश करते हुए ट्वीट किया.

Also Read: सरफराज खान के पिता नौशाद के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट में दिए Mahindra Thar

नीरज चोपड़ा को महिंद्रा एक्सयूवी 700

Neeraj Chopra
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 9

साल 2021 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर की दूरी तक रिकॉर्ड तोड़ भाला फेंककर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया. एथलीट के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को महिंद्रा एसयूवी 700 का विशेष रूप से एसी ‘गोल्ड’ एडिशन भेंट किया. इस विशेष एक्सयूवी में सबटल गोल्ड एक्सेंट के साथ मिडनाइट ब्ल्यू कलर है और इसके साइड फेंडर में बैज “87.58” लगा है, जो उनके उल्लेखनीय भाला फेंक की दूरी को दर्शाता है.

अवनि लेखरा को महिंद्रा एक्सयूवी 700

Avni Lekhara
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 10

पैरालंपिक पदक विजेता अवनि लेखरा को महिंद्रा एसक्यूवी 700 के विशेष रूप से एसी ‘गोल्ड’ मॉडल से भी सम्मानित किया गया. यह मान्यता टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में उनके प्रदर्शन के बाद मिली, जहां उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. एसी एक्सयूवी 700 में आगे और पीछे की कार्यक्षमता के साथ एक अद्वितीय संचालित सीट है. सीट के हिलने से सीट को वाहन से बाहर ले जाकर और नीचे करके सह-चालक के लिए आसान प्रवेश और निकास की सुविधा मिलती है.

Also Read: Mahindra Thar ऑफ-रोडिंग का किंग! खरीदने से पहले यहां चेक करें सभी वैरिएंट्स के प्राइस लिस्ट

दीपा मलिक को महिंद्रा एक्सयूवी 700

Deepa Malik
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 11

दीपा मलिक ने महिंद्रा एक्सयूवी 700 के व्हीलचेयर से लैस मॉडल के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई. अवनी लेखरा को एसयूवी के इस एसी मॉडल को पुरस्कार देने के बाद दीपा मलिक को आनंद महिंद्रा से प्रशंसा के प्रतीक के रूप में महिंद्रा एक्सयूवी700 भी मिली. एसयूवी में संशोधन किए गए, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित घूमने वाली फ्रंट सीट लगाई गई, ताकि इसकी उपयोगिता में सुधार हो सके और इसे आसानी से चलाने में सक्षम बनाया जा सके.

Also Read: Mahindra और Tata की जंग में किसकी होगी जीत! क्या नए अवतार में गेमचेंजर बनेगी XUV700?

पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को पुरानी महिंद्रा थार

Pv Sindhu And Sakshi Malik
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 12

साक्षी मलिक और पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में क्रमशः कांस्य और रजत पदक हासिल करके भारत को गौरवान्वित किया. साक्षी ने 58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए ओलंपिक कुश्ती पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में इतिहास रचा. वहीं, पीवी सिंधु ने भी बैडमिंटन में भारत को ओलंपिक मेडल दिलाया. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के जश्न में दोनों एथलीटों को महिंद्रा थार से सम्मानित किया गया.

दुती चंद को महिंद्रा एक्सयूवी 500

Dutee Chand Mahindra Xuv500
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 13

रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में विजय हासिल करने वाली भारतीय धाविका दुती चंद को महिंद्रा एक्सयूवी 500 एसयूवी से सम्मानित किया गया. एक्सयूवी500 एक्सयूवी 700 का पूर्ववर्ती मॉडल है और उस समय ब्रांड के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक था.

श्रीकांत किदांबी को महिंद्रा टीयूवी 300

Srikanth Kidambi Mahindra Tuv300
आनंद महिंद्रा ने भारत के 14 खिलाड़ियों को गिफ्ट में दिया mahindra suv car 14

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज 2017 जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी को महिंद्रा टीयूवी300 एसयूवी उपहार में दी गई थी. श्रीकांत किदांबी ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी चेन लॉन्ग को हराकर सुपर सीरीज जीती है.

छह क्रिकेटरों को महिंद्रा थार

इसके अलावा, आनंद महिंद्रा ने छह क्रिकेटरों को गिफ्ट में महिंद्रा थार दिया है. 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा सीरीज जीती. सीरीज के दौरान उनके योगदान की सराहना के प्रतीक के रूप में भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने वाले छह क्रिकेटरों को महिंद्रा थार उपहार में दी गई. जिन क्रिकेटरों को गिफ्ट में महिंद्रा थार दी गई, उनमें मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें