Car Battery Care Tips: अगर आपक नए या पुराने कार ड्राइवर हैं, तो सर्दियों के मौसम में आपने अचानक बैटरी डाउन होने वाली परेशानी जरूर झेली होगी. ठंड का असर कार की बैटरी पर काफी पड़ता है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस काफी डाउन हो जाती है और खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. अगर बैटरी से जुड़ी कुछ बातों को समझ लिया जाए, तो सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान आने वाली दिक्कतों से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं.
ठंड में कार की बैटरी पर क्या असर पड़ता है?
ठंड के मौसम में कार की बैटरी के अंदर होने वाली केमिकल प्रोसेस धीमी हो जाती है, जिससे उसकी पावर कम हो जाती है. सर्दियों में यह दिक्कत और बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय हीटर और दूसरे इलेक्ट्रिक फीचर्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है. ऐसे में बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और उसकी परफॉर्मेंस जल्दी गिरने लगती है.
ठंड में कार की बैटरी का देखभाल कैसे रखें?
बैटरी के टर्मिनल चेक करते रहें
सर्दियों में बैटरी से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए गाड़ी की रेगुलर देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, खासकर उन इलाकों में जहां ठंड काफी ज्यादा पड़ती है. गाड़ी मालिकों को समय-समय पर बैटरी के टर्मिनल चेक करने चाहिए, चार्ज सही है या नहीं देखना चाहिए और जंग से बचाने के लिए कनेक्शन साफ रखने चाहिए.
फ्यूल टैंक फूल रखें
इसके अलावा, गाड़ी में फ्यूल टैंक भरा रखना भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे फ्यूल लाइन जमने से बचती है. अगर फ्यूल लाइन जम जाए तो गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत आती है और परफॉर्मेंस भी सुस्त हो जाती है, जिससे बैटरी पर जरूरत से ज्यादा लोड पड़ता है.
बैटरी वार्मर और थर्मल कवर इस्तेमाल करें
जैसे ही तापमान गिरता है, ठंड में कार की बैटरी अपनी ताकत का करीब 60% तक खो सकती है, इसलिए ड्राइवरों का अलर्ट रहना जरूरी हो जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा ठंड वाले इलाकों में बैटरी वार्मर का इस्तेमाल करने से परफॉर्मेंस बेहतर रहती है, खासतौर पर तब जब आप सर्दियों में कार को लंबे समय तक खड़ी रखने वाले हों.
वहीं अगर कार बाहर पार्क रहती है, तो बेहतर होगा कि उसे गैरेज में खड़ा करें या फिर थर्मल कवर का इस्तेमाल करें, ताकि बैटरी को ठंडी हवा से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में टायर की हवा क्यों हो जाती है कम? अच्छे-अच्छे ड्राइवर नहीं जानते इसके पीछे की वजह

