7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget Session 2022-23: राष्‍ट्रपति ने 5G से लेकर डिजिटल इंडिया पर जताया संतोष, संसद में कही यह बात

Budget Session 2022 Highlights: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकोनॉमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के UPI प्लैटफॉर्म की सफलता के लिए मैं सरकार के विजन की प्रशंसा करूंगा.

Budget Session 2022 Update : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हुई. सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने देश में डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकोनॉमी के बढ़ते प्रसार पर संतोष जताया.

डिजिटल इंडिया, डिजिटल इकोनॉमी

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकोनॉमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के UPI प्लैटफॉर्म की सफलता के लिए मैं सरकार के विजन की प्रशंसा करूंगा. दिसबंर 2021 में देश में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ है.

5G, सस्ता स्मार्टफोन और सस्ता इंटरनेट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा- मेरी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है, जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है और स्मार्टफोन की कीमत भी सबसे कम है. इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है. राष्ट्रपति ने बताया कि सरकार पांचवी पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजी 5G पर भी काम कर रही है.

बजट सत्र की शुरुआत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हुई. सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मंच पर राष्ट्रपति कोविंद के साथ मौजूद रहे. कल यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2022 पेश करेंगी. आपको बता दें कि आज और कल दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) में कोई शून्यकाल नहीं होगा. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस महामारी और आजादी के अमृत महोत्सव सहित कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये. राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 प्रस्तुत करेंगी.

Also Read: JIO के बाद Google ने अब कर ली Airtel के साथ भी Deal, सस्ते स्मार्टफोन और 5G पर है साझेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें