22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने भारत में पेश की सस्ती बाइक्स की सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

BMW Motorrad, New Bike Launch : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड (BMW Motorrad) ने भारत में जी 310 आर (BMW G 310 R) और जी 310 जीएस (BMW G 310 GS) बाइक का नया संस्करण पेश किया.

BMW Motorrad, New Bike Launch : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड (BMW Motorrad) ने भारत में जी 310 आर (BMW G 310 R) और जी 310 जीएस (BMW G 310 GS) बाइक का नया संस्करण पेश किया.

कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है. इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारत स्टेज-छह (BS6) मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है.

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा, विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनायी है.

Also Read: BMW ने लॉन्च की रिवर्स गियर वाली क्रूजर बाइक, 20 लाख रुपये है कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें