33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Scout: नाम में इंडिया, 100 साल से अमेरिका में मचा रही धूम

Indian Scout Bobber: इंडियन स्काउट बॉबर मोटरसाइकिल के फ्रंट में 120 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि इसके रियर में 51 मिलीमीटर ड्यूल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.

Indian Scout Bobber: एक क्लासिक क्रूजर बाइक, जिसके नाम में इंडिया है. भारत में यह रॉयल एनफील्ड, जावा पेराक, येज्दी, राजदूत, बजाज पल्सर, होंडा शाइन और हीरो स्पलेंडर की तरह पॉपुलर नहीं है. भारतीय सड़कों पर यह कम ही देखी जाती है, लेकिन यह मोटरसाइकिल नाम में इंडिया लेकर अमेरिका में पिछले 100 सालों से धूम मचा रही है. इस क्लासिक क्रूजर बाइक नाम इंडियन स्काउट बॉबर है. इस क्लासिक क्रूजर बाइक को अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल बनाती और बेचती है. यह कंपनी अमेरिका में 1901 में स्थापित की गई थी. आज से 100 पहले इंडियन स्काउट क्लासिक क्रूजर बाइक को बनाया गया था. अब कंपनी नई इंडियन स्काउट को बाजार में उतारने जा रही है. आइए, इस क्लासिक क्रूजर बाइक के बारे में जानते हैं.

इंडियन स्काउट बॉबर का डिजाइन और वेरिएंट

इंडियन स्काउट बॉबर का डिजाइन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा पेराक की तरह दिखाई देता है. यह सात कलर बेस्ड वेरिएंट में आती है, जिसमें ब्लैक मेटेलिक, ब्लैक स्मोक, मैरून मेटेलिक स्मोक, आइकन इंडी रेड, आइकन थंडर ब्लैक अज्योर क्रिस्टल, सिल्वर क्वार्ट्ज स्मोक और एल्युमिना जेड स्मोक शामिल है.

इंडियन स्काउट बॉबर का इंजन और ट्रांसमिशन

इंडियन स्काउट बॉबर क्लासिक क्रूजर बाइक में 1250 सीसी का लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 111 एचपी की पावर जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 12.5 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 252 किलोग्राम है.

इंडियन स्काउट बॉबर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

इंडियन स्काउट बॉबर मोटरसाइकिल के फ्रंट में 120 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि इसके रियर में 51 मिलीमीटर ड्यूल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूल चैनल एबीएस और रियर में 298 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील्स फिट किए गए हैं, जिस पर फ्रंट 130/90बी16 67एच और रियर में 150/80बी16 77एच पिरेली एमटी60आरएस ट्यूबलैस टायर चढ़े हुए हैं.

इंडियन स्काउट बॉबर के फीचर्स और प्राइस

इंडियन स्काउट बॉबर क्रूजर बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट ड्यूल एग्ज़हॉस्ट, राइड कमांड पावर्ड 7 इंच टचस्क्रीन, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. एक्स शोरूम में इस क्लासिक क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत करीब 17.17 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.37 लाख रुपये तक जाती है.

चांद-सितारों की सैर कराने आ रही Mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री

1 लाख रुपये सस्ती हो गई Maruti Fronx कार, जीएसटी में भी छूट का लाभ

ये है, ‘क्रिएटिविटी ऑफ अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल’, बंदे ने Wagon R के साथ क्या कर दिया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें