30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW की 4.5 लाख वाली बाइक फेस्टिव सीजन में लॉन्च, TVS की मदद से भारत मे हुआ है निर्माण

BMW CE 02 में दो राइडिंग मोड मिलते हैं - 'फ्लो' जो इको के बराबर है और 'सर्फ' जो सामान्य के समान है. इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, एलईडी लाइटिंग, कीलेस राइड, यूएसबी-सी सॉकेट और दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

BMW Motorrad ने TVS के साथ मिलकर भारत में CE 02 लॉन्च कर दिया है जिसका लंबे से समय से इंतजार किया जा रहा था. BMW CE 02 की कीमत ₹4.5 लाख (एक्स-शोरूम) है दिलचस्प बात यह है कि CE 02 जर्मन निर्माता द्वारा भारत में निर्मित होने वाला पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगा. BMW CE 02 को BMW Motorrad द्वारा जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया गया है, जबकि इसका उत्पादन सहयोगी भागीदार TVS मोटर कंपनी द्वारा भारत के होसुर में किया जाएगा.

BMW CE 02: डिजाइन

BMW CE 02 न्यूनतम बॉडीवर्क के साथ एक स्लीक, न्यूनतम डिज़ाइन समेटे हुए है. इसमें एलईडी लाइटिंग, एक फ्लैट सिंगल सीट और सीधे नीचे स्थित एक बैटरी और मोटर है. अन्य दो पहिया वाहनों से अलग जिन्हें स्कूटर या मोटरसाइकिल के रूप में परिभाषित किया जाता है, BMW CE 02 को कंपनी द्वारा शहरी कम्यूटर कहा गया है. यह मुख्य रूप से दो पहिया वाहन के अनूठे डिज़ाइन के कारण है. शहरी आवागमन के लिए डिज़ाइन किया गया,

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

BMW CE 02 में ब्लैक आउट ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें ब्लैक सीट और रिम के साथ ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लैक और व्हाइट बॉडी डिकल्स शामिल हैं. हाईलाइन पैकेज पैकेज में थोड़ा रंग जोड़ता है जिसमें सीट, बॉडी डिकल और रिम पर व्हाइट और टील स्ट्राइप्स के साथ-साथ आगे की तरफ गोल्ड एनोडाइज्ड फोर्क्स हैं.

BMW CE 02: फीचर्स

फीचर्स लिस्ट की बात करें तो न्यूनतम लेकिन व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया गया है. शुरुआत के लिए, इसमें 3.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और राइडिंग मोड जैसी ज़रूरी जानकारी प्रदर्शित करता है. राइडिंग मोड की बात करें तो BMW CE 02 में मानक रूप से दो राइडिंग मोड मिलते हैं – ‘फ्लो’ जो इको के बराबर है और ‘सर्फ’ जो सामान्य के समान है.

हाईलाइन पैकेज चुनने पर ‘फ्लैश’ जुड़ता है जो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ अधिकतम प्रदर्शन प्रदान करता है. हाईलाइन पैकेज में मोबाइल फोन के लिए हीटेड हैंडल और माउंटिंग पॉइंट भी शामिल हैं. मानक के रूप में इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, एलईडी लाइटिंग, कीलेस राइड, यूएसबी-सी सॉकेट और दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

BMW CE 02: स्पेक्स

BMW CE 02 में ट्यूबलर स्टील डबल लूप फ्रेम है और इसका वजन 142 किलोग्राम है. 14 इंच के डाई-कास्ट एल्युमीनियम रिम पर बैठे इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस के साथ सीधे जुड़े शॉक एब्जॉर्बर हैं.

इस फेस्टिव सीजन 33 का माइलेज देने वाली Maruti Swift मचाएगी धूम

BMW CE 02 को आगे बढ़ाने के लिए PMS एयर-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर है. जबकि वैश्विक स्तर पर इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं- 11 kW (14.7 bhp) और 4 kW (5.3 bhp), भारत में BMW CE 02 में दो 1.96 kWh बैटरी पैक मिलते हैं जो टू व्हीलर को 14.7 bhp और 55 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करते हैं और दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 108 किलोमीटर की रेंज देता है. BMW का दावा है कि CE 02 95 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुँच सकता है

कंपनी आगे दावा करती है कि दो पहिया वाहन 3 सेकंड में स्थिर अवस्था से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुँच सकता है और 95 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुँच सकता है. BMW CE 02 मानक रूप से 0.9 kW की चार्जिंग पावर वाले बाहरी चार्जर के साथ आता है, जबकि हाईलाइन पैकेज के साथ ग्राहकों को 1.5 kW चार्जिंग पावर वाला क्विक चार्जर मिलता है.

Tata Nexon EV में फिट हुई बड़ी बैटरी, 489 किलोमीटर का देगी रेंज, 80 मिनट में फुल चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें