14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Trip जाने से पहले ये Best Tyre Inflators जरूर खरीद लो; काम आएंगे Anytime, Anywhere

कार के टायर में हवा कम होने पर अब पेट्रोल पंप तक दौड़ने की जरूरत नहीं. जानिए Top 10 Best Electric Tyre Inflators की आसान जानकारी और खरीदने की जरूरी गाइड

Best Electric Tyre Inflators India: अगर आप अक्सर कार से ट्रैवल करते हैं, हाईवे ड्राइव पसंद करते हैं या ऐसी जगहों से गुजरते हैं जहां पास में पेट्रोल पम्प आसानी से न मिले, तो Electric Tyre Inflator आपकी कार में होना बहुत जरूरी है. ये छोटा सा गैजेट आपकी कार के टायर को कुछ ही मिनटों में हवा भर सकता है- बिना किसी मैकेनिक या हेल्प के. यानी रोड पर किसी भी समय, कहीं भी टायर पंक्चर या कम प्रेशर की स्थिति में ये आपके काम आयेगा.

Electric Tyre Inflator क्यों जरूरी है?

बहुत बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में निकलते हैं और रास्ते में टायर प्रेशर कम दिखता है. ऐसे में हम पेट्रोल पंप ढूंढते रह जाते हैं. Electric Tyre Inflator होने से आप कार के अंदर बैठे-बैठे टायर में हवा भर सकते हैं. ज्यादातर inflator 12V कार सॉकेट पर चल जाते हैं और डिजिटल प्रेशर गेज, LED लाइट, Auto Cut-off जैसे फीचर लेकर आते हैं, जिससे हवा भरने में समय और मेहनत दोनों बचती है.

Top 10 Best Electric Tyre Inflators

इनमें TUSA, Woscher, Qubo, Bergmann, GoMechanic, AGARO, AstroAI जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और बजट में उपलब्ध हैं. कुछ मॉडल cordless battery वाले हैं, कुछ 12V कार सॉकेट पर चलते हैं और कुछ dual power (घर + कार दोनों) support देते हैं.

150 PSI capacity वाले inflators कार, बाइक, साइकिल, फुटबॉल जैसी कई चीजों में हवा भर सकते हैं. ज्यादातर अच्छे inflators 0 से 30 PSI तक 3-6 मिनट में टायर inflate कर देते हैं. ये emergency situations में बहुत उपयोगी साबित होते हैं और night driving के लिए LED light वाला inflator सबसे perfect माना जाता है.

Buying Tips: खरीदने के टिप्स

  • कम से कम 150 PSI कैपेसिटी हो
  • Digital Display + Auto Cut-off जरूर हो
  • Portability और लंबी cord important है
  • Battery वाला inflator highway trips के लिए best है.

यदि आप अपने carboot में हमेशा safety item रखना चाहते हैं, तो Electric Tyre Inflator ऐसी चीज है, जो हर time काम आ सकती है.

Royal Enfield Hunter 350 Accessories Guide 2025: बनाएं हर राइड को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल

एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है? जानिए इंजन से कोच तक की रियल कॉस्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel