17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन 18 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन ऑटोमेकर की ओर से एक बड़ा लॉन्च होने जा रहा है. ऑटोमेकर भारत में अपनी पहली पीढ़ी के ई-ट्रॉन मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगा. लॉन्च होने पर यह कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस टक्कर देगी.

नई दिल्ली : ऑडी इंडिया 18 अगस्त को देश में नई क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जर्मन लक्जरी कार दिग्गज ने 5 लाख रुपये की टोकन अमाउंट पर इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसयूवी की कीमत और ईवी के स्पोर्टबैक कीमत का खुलासा 18 अगस्त को किया जाएगा. उम्मीद है कि आगामी लक्जरी ईवी की कीमत 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस से टक्कर

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन ऑटोमेकर की ओर से एक बड़ा लॉन्च होने जा रहा है. ऑटोमेकर भारत में अपनी पहली पीढ़ी के ई-ट्रॉन मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगा. लॉन्च होने पर यह कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस टक्कर देगी. भारतीय लक्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार में मर्सिडीज-बेंज ने पहले ही इसकी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जबकि अन्य ब्रांडों ने इस सेगमेंट में अपने-अपने उत्पाद पेश किए हैं. ऑडी नए Q8 ई-ट्रॉन के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

हेडलैम्पस और लाइटें

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के डिजाइन की बात करें, तो ऑडी Q8 ई-ट्रॉन मजबूत इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. यह ट्रेडिशनल ऑडी फ्रंट ग्रिल के बजाय एसयूवी में ब्रांड लोगो के साथ बंद पैनल और ग्रिल का मिक्सचर मिलता है. ऑल-ब्लैक ग्लॉसी पैनल तेज मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है, जिसमें एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें हैं. साइड प्रोफाइल साफ़ और आकर्षक दिखता है और केवल बड़े पहिए ही ध्यान खींचते हैं. पीछे की ओर जाने पर इसमें आकर्षक एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं, जो टेलगेट के केंद्र से होकर गुजरने वाली एक पतली एलईडी पट्टी से जुड़ी होती हैं.

डिजाइन और फीचर्स

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के केबिन में ईवी को शानदार और फीचर से भरपूर लुक मिलता है. इसके डिजाइन में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाला एक स्टेच्यू वाला डैशबोर्ड और एक बड़ा ड्राइवर के सामने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. सेंटर कंसोल में एक चिकना टच पैनल है.

स्पेसिफिकेशन

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह कार 50 और 55 ट्रिम में उपलब्ध होगी. एंट्री-लेवल ई-ट्रॉन 50 को 95 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है, जबकि टॉप-स्पेक 55 ट्रिम में बड़ा 114 kWh बैटरी पैक मिलता है. टॉप ट्रिम एक बार चार्ज करने पर 600 किमी तक की रेंज प्रदान करता है.

10 अगस्त से बुकिंग शुरू

ऑडी इंडिया ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी की इस नई एसयूवी को ऑनलाइन या फिर ऑडी डीलरशिप के जरिए 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है. यह दो बॉडी स्टाइल एसयूवी और स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में उपलब्ध रहेगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्यू 8 ई-ट्रॉन और कुछ नहीं, बल्कि एक नए नाम वाला फेसलिफ्टेड ई-ट्रॉन है. इसमें दोनों हेडलाइट्स को जोड़ने वाली डीआरएल स्ट्रिप के साथ बिल्कुल नया ग्रिल डिजाइन मिलता है.

ड्राइविंग रेंज

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन बेहतर एरोडायनैमिक्स, बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई बैटरी क्षमता के साथ आती है. एसयूवी में इसकी रेंज 582 किमी तक बढ़ाई गई है. कार की बनावट में विशेष तौर पर सामने के हिस्से में अहम बदलाव किए गए हैं. इससे कंपनी की बेहद महत्वपूर्ण इन इलेक्ट्रिक कारों को बिल्कुल नया लुक मिलता है.

कलर ऑप्शन

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों के ऑप्शन में मौजूद होगी. इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं. कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे.

Also Read: PHOTO : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन का लुक

क्यू8 ई-ट्रॉन का नाम ऑइइइइइइडी की इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल में सबसे ऊपर आता है. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी और स्पोर्टबैक रेंज का प्रमुख मॉडल है. टॉप इलेक्ट्रिक कारों में क्यू8 ई-ट्रॉन चार सर्किल के दो आयामी डिजाइन के साथ एक नई कॉरपोरेट पहचान पेश करती है. बी-पिलर पर ऑडी के अक्षरों में मॉडल का नाम भी नए ढंग से नजर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें