20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atumvader इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में किया गया लॉन्च, सिंगल चार्ज में 100km की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Atumobile ने भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक बाइक Atumvader को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं .

Atumobile Atumvader Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो पिछले कुछ सालों में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है. लोग पेट्रोल इंजन से शिफ्ट होकर लोग इलेक्ट्रिक इंजन की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों के लिए एक वरदान बनकर सामने आयी है. इसी बीच Atumobile ने भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक बाइक Atumvader को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक दिखने में कैफ़े रेसर डिजाइन की है. तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी बाकी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

भारतीय सड़कों को ध्यान में रख कर बनायी गयी यह बाइक

वामसी जी कृष्णा जो कि Atumobile कंपनी के फाउंडर हैं, उन्होंने अपने बयान में बताया की इस बाइक को पूरी तरह से भारतीय सड़कों को ध्यान में रख कर बनाया गया है और इस बाइक को बनाने में हमने रिसर्च और डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट से मदद भी ली है. आपको बता दें Atumvader इलेक्ट्रिक बाइक इनकी पहली बाइक नहीं है. इससे पहले कंपनी ने भारत में अपने Atum 1.0 को लॉन्च किया था. Atum 1.0 एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक थी और अभी तक इसके 1,000 के आसपास यूनिट्स बेची जा चुकी है.

Also Read: ये Electric Bikes देते हैं सबसे ज्यादा रेंज, सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलने की रखते हैं क्षमता
Atumvader Electric Bike Specifications

Atumvader इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 2.4kWh के बैटरी पैक का इस्तेंमाल किया है. कंपनी का दावा है की इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है. Atumvader को बनाने के लिए कंपनी ने ट्यूबलर चेसिस का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही 14 लीटर की बूट स्पेस भी दी गयी है. इस बाइक में आपको LED हेडलैंप और टेललैंप भी देखने को मिल जाता है.

Atumvader Price

इस बाइक के कीमत की बात करें तो आप इसे शुरूआती ऑफर के दौरान 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें इस बाइक के 1,000 यूनिट्स बिकने के बाद इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. अगर आप इस बाइक को अभी लेना चाहते हैं तो 999 रुपये चुकाकर इस बाइक की प्री बुकिंग कर सकते हैं. यह प्री बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है. यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इनमें रेड, वाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें