20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple WWDC 2020: होम स्क्रीन विजेट्स, ऐप लाइब्रेरी जैसी कई खूबियों के साथ आया iOS 14

Apple WWDC 2020, iOS 14, apple wwdc 2020 highlights, new iOS, ipadOS, watchOS7, apple inc, apple company : Apple ने WWDC 2020 लॉन्च इवेंट में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को पेश कर दिया है. कंपनी ने नये iOS 14 के अलावा, iPadOS 14 और WatchOS7 और MacOS और दूसरे गैजेट्स को लोगों के बीच पेश किया. WWDC 2020 इवेंट 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है.

Apple WWDC 2020 iOS 14 key highlights and new announcements: Apple ने WWDC 2020 लॉन्च इवेंट में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को पेश कर दिया है. कंपनी ने नये iOS 14 के अलावा, iPadOS 14 और WatchOS7 और MacOS और दूसरे गैजेट्स को लोगों के बीच पेश किया. WWDC 2020 इवेंट 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है.

कंपनी ने नये iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को कई नये फीचर्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने नये फीचर्स में iPhone यूजर्स को ऐप लाइब्रेरी से लेकर होम विजेट्स तक कई नयी सुविधाएं दी हैं. कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम उन सभी iPhone यूजर्स को मिलेगा, जो अभी iOS 13 पर काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि Apple WWDC एक ऐसा ईवेंट है जहां कंपनी सभी सॉफ्टवेयरों के बारे में बात करती है और इसे अपने प्रोडक्ट सिस्टम में लाती है. Apple के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 की बात करें, तो इसमें बड़े बदलावों में से एक बदलाव ये होगा कि होम स्क्रीन पर अब विजेट्स होंगे.

Also Read: WWDC 2020: Apple का सबसे बड़ा इवेंट आज से शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर

कंपनी ने ऐलान किया है कि वो इंटेल से अब अलग हो रहे हैं और अपने नये मैक लाइनअप में वो ऐपल सिलिकॉन प्रोसेसर का इस्तेमाल करेंगे. नया iOS 14 इस साल रिलीज किया जाएगा.

iOS 14 में कुछ कोर फीचर्स और अपडेट होम स्क्रीन और नये लुक के साथ पेश किया गया. नये iOS 14 में, यूजर कैलेंडर और मैप्स जैसी अपडेट हो रही इंफॉर्मेशन को विजेट के जरिये होम स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं.

iOS 14 में यूजर्स की सहूलियत के लिए बेहतर विजेट्स, कॉम्पैक्ट और यूजरफुल ऐप लाइब्रेरी, नया ट्रांसलेट ऐप और पिक्चर इन पिक्चर फीचर दिया गया है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें