10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WWDC 2022: Apple ने पेश की iPhone सॉफ्टवेयर में होने वाले बदलावों की झलक

ऐपल ने हमेशा की तरह अपने वार्षिक 'डेवलपर्स' सम्मेलन के शुरुआती दिनों में आईफोन, आईपैड, ऐपल वॉच और मैक कंप्यूटरों के लिए सॉफ्टवेयर के अगले संस्करणों के बारे में बताया.

Apple WWDC 2022: आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने अपने सॉफ्टवेयर में होने वाले बदलावों की एक झलक पेश की. इससे एक अरब से अधिक आईफोन चलते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने दो लैपटॉप भी पेश किये, जो कंपनी द्वारा डिजाइन किये गए माइक्रोप्रॉसेसर की नयी पीढ़ी के साथ पहली बार उपलब्ध होंगे.

ऐपल ने हमेशा की तरह अपने वार्षिक ‘डेवलपर्स’ सम्मेलन के शुरुआती दिनों में आईफोन, आईपैड, ऐपल वॉच और मैक कंप्यूटरों के लिए सॉफ्टवेयर के अगले संस्करणों के बारे में बताया. आईफोन का अगला ऑपरेटिंग- आईओएस 16 सिस्टम डिवाइस की लॉक स्क्रीन को नया रूप देगा. वर्तमान सॉफ्टवेयर के मुकाबले इसमें कुछ सुधार किये गए हैं.

सॉफ्टवेयर अपडेट हाल के वर्षों में काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि आईफोन मालिक अब अपने मौजूदा उपकरणों को अधिक समय तक इस्तेमाल कर रहे हैं. आईओएस 16 में सबसे अधिक ध्यान देने योग्य अंतर लॉक स्क्रीन के रूप में है. नये सॉफ्टवेयर को मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा.

Also Read: WWDC 2022 Highlights: Apple लेकर आई बाय नाउ पे लेटर स्कीम, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा

नया सॉफ्टवेयर लॉक स्क्रीन को ‘लाइव नोटिफिकेशन’ प्रदर्शित करने में भी सक्षम करेगा. इसके अलावा आईफोन के मैसेजिंग सिस्टम को नया रूप भी दिया गया है. आईफोन के डिजिटल वॉलेट का हिस्सा ऐपल पे सेवा एक नयी वित्तीय सुविधा जोड़ रही है, जिसके लोकप्रिय होने की संभावना है.

इस तरह अब आईफोन में बाद में भुगतान करने का विकल्प भी होगा. इस सुविधा के तहत उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शु्ल्क के छह सप्ताह की अवधि में चार किस्तों में ऐपल पे से की गई खरीदारी का भुगतान कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें