22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel ने पेश किया Jio से भी सस्ता प्लान, दोनों में फर्क देखकर तय करें कौन ज्यादा फायदेमंद

एयरटेल अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है. इससे पहले जियो ने हाल ही में सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 119 रुपये में SMS बेनिफिट्स दे रहा है.

Reliance Jio, Airtel, Cheapest Recharge Plan: हाल ही में जियो, एयरटेल और आइडिया ने अपने प्लान्स महंगे कर दिये हैं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कंपनियां एक से बढ़कर एक रीचार्ज प्लान लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच एयरटेल अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है. इससे पहले जियो ने हाल ही में सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 119 रुपये में SMS बेनिफिट्स दे रहा है.

Airtel 99 Plan

99 रुपये वाले प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को SMS बेनिफिट ऑफर कर रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. यह प्लान यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा ऑफर करता है. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में एक पैसा प्रति सेकेंड की दर पर टैरिफ कॉलिंग और लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किये जाते हैं.

Also Read: 91 रुपये में महीनेभर के लिए इतना कुछ दे रहा JIO, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio 119 Plan

119 रुपये वाले रिलायंस जियो के प्लान में यूजर को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.

किसका प्लान है बेस्ट

Jio के प्लान से Airtel का प्लान 20 रुपये सस्ता है. लेकिन यह जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता. जहां जियो डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा दे रहा है, वहीं एयरटेल सबसे सस्ते में यूजर को SMS लाभ दे रहा है. इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स बेशक नहीं हैं, फिर भी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे.

Also Read: Reliance Jio को मिले 17.6 लाख नये यूजर्स, Airtel-Vi को 14 लाख ग्राहकों ने कहा टाटा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel