नयी दिल्ली : मोबाइल बाजार में 4G नेटवर्क के तहत सभी कंपनियां कई तरह के ऑफर्स पेश करने में लगी हुई हैं. इन ऑफर्स का उपभोक्ता भी फायदा उठा रहे हैं. आपको बता दें कि 4G नेटवर्क चलने के लिए 4G फोन का होना जरुरी है लेकिन बाज़ार में अभी भी 4G फोन की कीमत काफी ज्यादा है.
इस 4G की रेस में कुछ कंपनियां दौड़ लगा रहीं हैं और सस्ते दर पर उपभोक्ता को 4G स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है. हम आज आपको मात्र तीन हजार के रेंज में आने वाले 4G सेट के बारे में बता रहे हैं…
Swipe Konnect Neo 4G जिसकी कीमत मात्र 3,199 रुपये हैं और यह amazon पर उपलब्ध है.
क्या है इस फोन में खास
1. स्मार्टफोन 4G VoLTE है.
2. डिस्प्ले: 4-इंच
3. कैमरा सेटअप: 5MP रियर, 1.3MP फ्रंट
4. ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड v6.0
5. रैम:512 MB
6. इंटरनल स्टोरेज: 4GB
7. बैटरी: 2000mAh
8. प्रोसेसर: 1.5GHz क्वाड कोर

