नयी दिल्ली : नोटबंदी के माहौल में स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनी जोपो ने 3999 रुपये में कलरफुल मोबाइल हैंडसेट पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल की जनवरी में भारतीय बाजार में पेश किया था. उस समय उनकी कीमत 6000 रुपये रखी गयी थी. कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 3999 रुपये के कलरफुल c1 स्मोर्टफोन बिक्री बढ़ाने के लिए उसने शॉपक्लूज (Shopclues) के साथ गठजोड़ किया है. इस वेबसाइट पर ऑर्डर करके इस सस्ते स्मार्टफोन को आसानी से किया जा सकता है.
बाजार में जोपो का यह c1 स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर के अलावा अन्य रंगों में भी उपलब्ध है. इसमें 4880×854 पिक्स रिजॉल्यूशन के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले, लॉलीपॉप एंड्रॉयड, क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज का फीचर मौजूद है. कंपनी का कहना है कि कलर c1 स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में आगे और पीछे वाले कैमरों में LED फ्लैश लाइट, 1700mAh बैटरी, ड्यूअल सिम की सुविधा, 3g, WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है.
जोपो माबाइल्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव भाटिया ने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी के बाद ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स पर व्यापक पैमाने पर लोग विजिट कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि नोटबंदी के इस माहौल में लोगों को कम कीमतों पर बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जाये, जो लोगों को Shopclues.com पर आसानी से मिल सकेगा.