गैजेट डेस्क
13 MP रियर कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा के साथ HUWAI कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. HONOR 5C नाम के इस फोन में 4G कनेक्टिवीटी की सुविधा है. उत्कृष्ट डिजायन के साथ पेश हुए फोन दो कलर्स में फिल्पकार्ट पर उपलब्ध है.
अन्य फीचर्स
इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक बैटरी 31 घंटे तक चलायी जा सकती है. 5.2 इंच स्क्रीन वाले इस फोन का वजन 156 ग्राम है . HONOR 5C में 15 महीने की वारंटी दी गयी है. यह फोन फ्लिपकार्ट के वेबसाइट में भी उपलब्ध है. हालांकि इसकी चार्जिंग टाइम कुछ ज्यादा है लेकिन 10,000 के प्राइस रेंज में यह फोन अपनी प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन से बेहतर कहा जा सकता है.
