14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल का हुआ ट्विटर, जानें इससे जुड़े दिलचस्प तथ्य

गैजेट डेस्क दुनियाभर में ब्रेकिंग न्यूज के लिए मशहूर ट्विटर 10 साल का हो चुका है. 140 अक्षरों में जारी ट्विट आज दुनिया के ताजातरीन खबरों का पहला सोर्स बनकर उभरा है. ट्विटर आज नेता, अभिनेता से लेकर स्पोर्ट्सपर्सन तक सभी अपने बातों को प्रशंसकों क पहुंचाने के लिए इस माध्यम का सहारा लेते हैं. […]

गैजेट डेस्क

दुनियाभर में ब्रेकिंग न्यूज के लिए मशहूर ट्विटर 10 साल का हो चुका है. 140 अक्षरों में जारी ट्विट आज दुनिया के ताजातरीन खबरों का पहला सोर्स बनकर उभरा है. ट्विटर आज नेता, अभिनेता से लेकर स्पोर्ट्सपर्सन तक सभी अपने बातों को प्रशंसकों क पहुंचाने के लिए इस माध्यम का सहारा लेते हैं.
ट्विटर का शाब्दिक अर्थ है – चहचहाना. मार्च 2006 में जैक डोरसे, इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोव ग्लास ने लॉन्चिंग की. शुरूआत में जैक डोरसे इसे बहुत ही छोटे से ग्रुप में मैसेज सर्विस के लिए बनाना चाहते थे. उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि आगे चलकर यह इतना बड़ा रूप ले लेगा.
ट्विटर पर मात्र 140 शब्द का ही यूज किया जा सकता है. अमेरिका में 2008 के राष्ट्रपति चुनावों में दोनों दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आम जनता तक इसके के माध्यम से अपनी पहुंच बनाई थी. एक सर्वे के मुताबिक अब राजनीतिक कैंपेन से लेकर फिल्म के प्रचार तक के लिए ट्विटर एक प्रमुख माध्यम बन चुका है. ट्विटर के आने से खबरों की दुनिया में व्यापक बदलाव हुआ है. दुनिया के सुदूर -से-सुदूर इलाकों में थोड़े ही समय में मैसेज पहुंचाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें