39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2015 में लेनोवो ने बेचे 80 लाख हैंडसेट

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने आज कहा कि भारत में लेनोवो और मोटारोला हैंडसेट की बिक्री 2015 में 63.2 प्रतिशत बढकर 80 लाख इकाई से अधिक रही. वर्ष 2014 में इसकी बिक्री 49 लाख इकाई थी. लेनोवो इंडिया के निदेशक :स्मार्टफोन: सुधीन माथुर ने यहां कहा, ‘‘हमें भारतीय बाजार […]

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने आज कहा कि भारत में लेनोवो और मोटारोला हैंडसेट की बिक्री 2015 में 63.2 प्रतिशत बढकर 80 लाख इकाई से अधिक रही. वर्ष 2014 में इसकी बिक्री 49 लाख इकाई थी. लेनोवो इंडिया के निदेशक :स्मार्टफोन: सुधीन माथुर ने यहां कहा, ‘‘हमें भारतीय बाजार से उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिली है और हम यहां प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं. लेनोवो और मोटोरोला हैंडसेट की बिक्री 2014 में 49 लाख इकाई थी जो 2015 में बढकर 80 लाख इकाई हो गयी.” उन्होंने कहा कि बिक्री का बडा हिस्सा मोटोरोला से आ रहा है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्ट ब्योरा देने से मना कर दिया.

लेनोवो ने मोटोरोला मोबिलिटी 2014 में गूगल से 2.9 अरब डालर में अधिग्रहण किया था. शोध कंपनी आईडीसी के अनुसार देश में स्मार्टफोन की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 21.4 प्रतिशत बढकर 2.83 करोड इकाई रही. 4जी युक्त हैंडसेट की मांग में तीन गुनी वृद्धि से हैंडसेट की बिक्री बढ़ी है.
स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बडी कंपनी है. उसके बाद क्रमश: माइक्रोमैक्स (16.7 प्रतिशत), इंटेक्स (10.8 प्रतिशत), लेनोवो ग्रुप (लेनोवो एंड मोटोरोला) (9.5 प्रतिशत) तथा लावा (4.7 प्रतिशत) का स्थान है.लेनोवो ने आज नया हैंडसेट वाइब के4 नोट पेश किया। इसकी कीमत वीआर हेडसेट के साथ 12,499 रपये है और यह 19 जनवरी से आमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें