15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम कीमत में इंटेक्‍स ने लॉन्च किया ”Aqua Speed HD” स्‍मार्टफोन

इंटेक्‍स ने मंगलवार को एक्‍वा स्‍पीड स्‍मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन ‘एक्‍वा स्‍पीड एचडी’ पेश किया है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है. इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍पीड एचडी ड्यूअल सिम स्‍मार्टफोन है यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है. इसमें 4.7 इंच (720x 1280) का आइपीएस एचडी डिस्‍प्‍ले लगाया गया है. एक्‍वा स्‍पीड एचडी 1.3 […]

इंटेक्‍स ने मंगलवार को एक्‍वा स्‍पीड स्‍मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन ‘एक्‍वा स्‍पीड एचडी’ पेश किया है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है. इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍पीड एचडी ड्यूअल सिम स्‍मार्टफोन है यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है. इसमें 4.7 इंच (720x 1280) का आइपीएस एचडी डिस्‍प्‍ले लगाया गया है.
एक्‍वा स्‍पीड एचडी 1.3 GHz क्‍वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है. 2 जीबी का रैम,16जीबी इंटरनल स्टोरेज (32जीबी एक्‍सपेंडेबल) दिया गया है. एलइडी फ्लैश के साथ 8MP का ऑटोफोकस रीयर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
फोन में 1700 mAh की बैटरी दी गयी है. इसका वजन 120 ग्राम है यह 8.95 एमएम मोटा है. फोन तीन रंगों में उपलब्‍ध है.
इसके साथ ही इंटेक्‍स ने कंपनी ने मंगलवार को अपने साइट पर एक्‍वा ड्रीम स्‍मार्टफोन को भी लिस्‍ट किया है. इस फोन की कीमत 10,390 रुपये है. यह स्मार्टफोन लिनोवो के नये लॉन्‍च A7000 और माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया 640 4जी स्‍मार्टफोनों को टक्‍क्‍र देने के लिए बाजार में उतारा है. लिनोवो A7000 की कीमत 8,999 रुपये है.
एक्‍वा ड्रीम समार्टफोन फोन की उपलब्‍धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसमें 5.5 इंच का आइपीएस डिस्‍प्‍ले दिया गया है.
एक्‍वा ड्रीम में 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 2300mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है. इसकेअलावा बाकी फीचर एक्‍वा स्‍पीड एचडी की ही तरह दिए गये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel