21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mercedes Benz GLC Coupe नये अवतार में लॉन्च, 6.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 Km की रफ्तार

2020 Mercedes Benz GLC Coupe Launched in India: मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz In India) ने भारत में नयी जीएलसी कूपे (GLC Coupe) को भारत में लॉन्च कर दिया है.

2020 Mercedes Benz GLC Coupe Launched in India: मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz In India) ने भारत में नयी जीएलसी कूपे (GLC Coupe) को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार दो वेरिएंट्स में भारत में उपलब्ध रहेगी. कार के पेट्रोल वेरिएंट जीएलसी 300 4M कूपे (GLC 300 4M Coupe) की एक्स शोरूम कीमत 62.70 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट 300d 4M कूपे (GLC 300 4M Coupe) की एक्स शोरूम कीमत 63.70 लाख रुपये है.

यह पहली non-AMG coupe SUV है जिसे जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान मर्सिडीज ने अपनी इस नयी कार को शोकेस किया था. 2020 Mercedes Benz GLC Coupe भारत में कंपनी का साल 2020 में लॉन्च किया गया चौथा नया उत्पाद है. GLC Coupe facelift का मुकाबला बीएमडब्ल्यू X4 (BMW X4), पोर्श मैकेन (Porsche Macan), वोल्वो XC60 (Volvo XC60) जैसी प्रीमियम गाड़ियों से होगी.

2020 Mercedes Benz GLC Coupe में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जो कि बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाले होंगे. पेट्रोल इंजन 254 bhp का पावर और 370 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन 242 bhp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. उम्मीद है कि इस कूपे एसयूवी के इंजन के साथ 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड मिलेगा.

इसके साथ ही 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव के साथ आयेंगे. नयी जीएलसी कूपे में 5 ड्राइविंग मोड – ईको, कंफर्ट, इंडीविजुअल, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मिलेंगे. यह कार स्पोर्टी लुक वाले 19 इंच एलॉय व्हील, 12.3 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट के साथ आयेगी.स्पीड की बात करें, तो यह कार 240 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. वहीं सिर्फ 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

इस एसयूवी में सिग्नेचर डायमंड पैटर्न ग्रिल, नये LED हेडलैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर दिये गए हैं. इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है. कार के रियर में नये मोल्डेड डिफ्यूजर, एंगुलर एग्जॉस्ट टिप और री-डिजाइन LED टेल लैंप्स दिये गए हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel