13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसुस ने 15,999 की कीमत में पेश किया पैडफोन मिनी

आसुस ने भारत में पैडफोन मिनी लॉन्‍च किया है. स्‍मार्टफोन औरटैबलेटके कॉम्बिनेशन वाले इस डिवाइसकी कीमत 15,999 रुपये है.पैडफोनको इस साल की शुरुआत में वैश्‍विक बाजारों में लॉन्‍च किया गया था. आसुस के पैडफोन मिनी में 4 इंच फोन और 7 इंच की टैबलेट दी गयी है. बताया जाता है कि यह पैडफोन आसुस के […]

आसुस ने भारत में पैडफोन मिनी लॉन्‍च किया है. स्‍मार्टफोन औरटैबलेटके कॉम्बिनेशन वाले इस डिवाइसकी कीमत 15,999 रुपये है.पैडफोनको इस साल की शुरुआत में वैश्‍विक बाजारों में लॉन्‍च किया गया था.

आसुस के पैडफोन मिनी में 4 इंच फोन और 7 इंच की टैबलेट दी गयी है. बताया जाता है कि यह पैडफोन आसुस के जेनफोन की तरह पावरफुल है.
4 इंच पैडफोन मिनी में ड्यूअल कोर इंटेल एटम Z2560 एसओसी 1.3गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है. 800×480पिक्‍सल रिजॉल्‍यूशन के साथ इस डिवाइस में 1 जीबी की रैम लगी है. इसके अलावा इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज की फैसिलिटी दी गयी है जो 64 जीबी तक बढ सकती है.
इस डिवाइस की खासियत है कि इस फोन को 7 इंच स्‍क्रीन वाले टैबलेट के रूप में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. टैबलेट में 2100 एमएएच की बैटरी लगी है. इसका रिजॉल्‍यूशन 1280x 800 पिक्‍सल है. पैडफोन एंड्रायड के 4.3 किटकैट वर्जन पर काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें