12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 6 का जबरदस्‍त क्रेज है भारत में, घंटों लाइन में रहे हजारों दीवाने

एप्‍पल का नया आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस लंबे इंतजार के बाद भारत में लांच हो चुका है. 17 अक्‍टूबर से एप्‍पल कंपनी ने भारत में अपने नये फोन के लांच की घोषणा की थी. रात 12 बजे से आईफोन 6 की बिक्री भारतीय रिटेल आउटलेटों में होना शुरु हो चुकी है. एप्‍पल आईफोन […]

एप्‍पल का नया आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस लंबे इंतजार के बाद भारत में लांच हो चुका है. 17 अक्‍टूबर से एप्‍पल कंपनी ने भारत में अपने नये फोन के लांच की घोषणा की थी. रात 12 बजे से आईफोन 6 की बिक्री भारतीय रिटेल आउटलेटों में होना शुरु हो चुकी है. एप्‍पल आईफोन का क्रेज भारत में भी विदेशों की तरह कुछ इस तरह से सिर चढकर बोल रहा था कि‍ दिल्‍ली के कई रिटेल शॅाप में शुक्रवार सुबह से ही लोगों की जबरदस्‍त भीड देखने को मिली.

लोग सुबह से रिटेल आउटलेट के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. जहां पहले से ही कुछ आउटलेट ने इंतजार कर रहे लोगों के लिए बीन बैग, रिफ्रेशमेंट और मैजिक शो की व्‍यवस्‍था कर रखी थी.आधी रात में किसी प्रोडक्‍ट की लांचिंग भारत में इस तरह की पहली सेल है जिसने रातोंरात लोगों की इतनीज्‍यादा भीड इकट्ठा कर ली. कुछ लोगों ने तो पहले ही पूरे पैसे देकर आईफोन की प्री बुकिंग 7 अक्‍टूबर को ही कर ली थी.

एप्‍पल के आईफोन 6, 16 जीबी की कीमत 53500 रुपये है, 64 जीबीकी कीमत 62,500 और 128 जीबी वाले आईफोन 6 की कीमत 71,500 है. वहीं एप्‍पल आईफोन 6प्‍लस 16 जीबी की कीमत 62,500 है 64 जीबी आईफाने 6प्‍ल्‍स की कीमत 71,500 है और 128 जीबी वाले फोन की कीमत 80,500 रुपये रखी गयी है. यह दोनों डिवाइस कुल तीन रंगों सिल्‍वर, गोल्‍ड और ग्रे में उपलब्‍ध हैं.

दिल्‍ली में 25 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल अनुज जैन आईफोन खरीदने वाले पहले व्‍यक्‍ति हैं. उन्‍होंने अपना सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 2बेचकर नया 64 जीबी का आईफोन 6 लिया है. फोन लेने के बाद उन्‍होंने कहा ‘मैंने इससे पहले गैलेक्‍सी एस 3 और नोट 2 का इस्‍तेमाल किया है लेकि‍न मैं सैमसंग की सर्विस से बहुत ज्‍यादा खुश नहीं हूं. मैंने एप्‍पल के बारे में बहुत ज्‍यादा पढा था और इसे खरीदने का मन बना लिया था.’

एप्‍पल कंपनी ने पहले से ही भारत में दिवाली के पहले नये आईफोन 6 की बिक्री के लिए 55,000 आईफोन की सप्‍लाई कर दी थी. एप्‍पल के चैनल पार्टनर ने बताया कि भारत में मुंबई की अपेक्षा दिल्‍ली में 20 %अधिक लोगों ने नये आईफोन की बुकिंग की है. आईफोन 6 को अमेरि‍का में पिछले महीने ही लांच कर दिया गया था. जहां से कुछ भारतीय लोगों ने भी फोन सेट को इंपोर्ट करा लिया था और भारत में इसके आने से पहले ही अपने आईफोन के पैशन को लोगों के सामने दिखा दिया.

एप्‍पल के आईफोन को टक्‍कर देने प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग, ब्‍लैकबेरी, मोटोरोला, एलजी और सोनी ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन लांच किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें