17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Price Drop: ट्रिपल रियर कैमरे वाला यह फोन हुआ 4000 रुपये सस्ता

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना पॉपुलर स्मार्टफोन सस्ता कर दिया है. यह हैंडसेट है मिड रेंज सेगमेंट का वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro). वीवो का यह फोन पॉप अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आता है. ऐसे में अगर आप ट्रिपल रियर कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट […]

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना पॉपुलर स्मार्टफोन सस्ता कर दिया है. यह हैंडसेट है मिड रेंज सेगमेंट का वीवो वी15 प्रो (Vivo V15 Pro). वीवो का यह फोन पॉप अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आता है.

ऐसे में अगर आप ट्रिपल रियर कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20 हजार के अंदर है तो ये मौका आपके लिए बिल्कुल सही है, क्योंकि वीवो वी 15 प्रोके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की कटौती हुई है. यह फोन 28,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.

इस साल अगस्त के महीने में इस फोन की कीमत कम करके 23,990 रुपये कर दी गई थी, लेकिन एक बार फिर इसमें कटौती की गई है और अब यह फोन आपको 19,990 रुपये में मिलेगा.

Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.39 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.6प्रतिशत है. वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है.

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन 0.37 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा. फोन का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिपा हुआ है और जब कोई सेल्फी कैमरे पर क्लिक करता है तो यह पॉप अप होता है.

इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. ऐसे कैमरे वाला यह दुनिया का पहला फोन है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, यानी फोन के बैक में तीन कैमरे दिये गए हैं.

फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. इसके अलावा, 8 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे फोन के रियर में हैं. फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले है.यहहैंडसेट टोपाज ब्लू और रूबी रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel