13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल महीने में सवारी वाहनों की बिक्री में अक्टूबर 2011 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

नयी दिल्ली : देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल महीने में गिरावट दर्ज की गयी है. यह अक्टूबर, 2011 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में 17.07 फीसदी गिरकर 2,47,541 इकाई रही. इससे पहले अप्रैल 2018 में 2,98,504 यात्री वाहनों की […]

नयी दिल्ली : देश में यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल महीने में गिरावट दर्ज की गयी है. यह अक्टूबर, 2011 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में 17.07 फीसदी गिरकर 2,47,541 इकाई रही. इससे पहले अप्रैल 2018 में 2,98,504 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. अक्टूबर, 2011 के बाद यह यात्री वाहन क्षेत्र की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट है. अक्टूबर 2011 में बिक्री में 19.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी.

इसे भी देखें : SIAM ने बताया – मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में आया 6.38% का उछाल

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी प्रमुख वाहन श्रेणियों में अप्रैल में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी. घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल में 19.93 फीसदी गिरकर 1,60,279 वाहन रही. एक साल पहले के इसी महीने में 2,00,183 कारें बेची गयी थी. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी 11.81 फीसदी गिरकर 10,84,811 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 12,30,046 इकाई था.

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल 2019 में 16.36 फीसदी गिरकर 16,38,388 इकाइयों पर रह गयीं. इसकी तुलना में अप्रैल, 2018 में 19,58,761 दोपहिया वाहन बेचे गये थे. सियाम ने कहा कि इसी प्रकार, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी अप्रैल में 5.98 फीसदी गिरकर 68,680 वाहन रही. अप्रैल, 2019 में विविध श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 15.93 फीसदी गिरकर 20,01,096 इकाई रही, जो अप्रैल 2018 में 23,80,294 इकाई थी.

सियाम के उप-महानिदेशक सुगातो सेन ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले 10 साल में हमने ऐसा नहीं देखा कि सभी श्रेणियों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी हो. नये वित्त वर्ष की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही. उन्होंने कहा कि नकदी संकट और बीमा की लागत बढ़ने जैसे नकारात्मकों कारकों के कारण बिक्री प्रभावित हुई है.

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि सिर्फ वाहन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि एफएमसीजी (रोजमर्रा उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियां) श्रेणी में भी गिरावट दर्ज की गयी है. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने और मजबूत सरकार बनने के बाद स्थितियां सुधार सकती हैं. हमें दूसरी छमाही में चीजें बेहतर होने की उम्मीद हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल में खुदरा बिक्री थोक बिक्री से बेहतर रही.

किस कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में कितनी आयी गिरावट?

चार पहिया वाहन

कंपनी का नाम प्रतिशत बेची गयी गाड़ियां
मारुति-सुजुकी इंडिया 19.61 1,31,385
हुंडई मोटर इंडिया 10.12 42,005
महिंद्रा एंड महिंद्रा 8.52 19,966

दोपहिया वाहन

कंपनी का नाम प्रतिशत बेची गयी गाड़ियां
हीरो मोटो कॉर्प 12.10 5,34,161
बजाज ऑटो 2.55 2,05,875
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 25.77 1,57,569

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें