नयी दिल्ली : शाओमी ने ने अपने रेडमी 6, रेडमी 6ए, मी टीवीऔर मी पावरबैंक की कीमतों में बढ़ोतरी की है. शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि रेडमी 6, रेडमी 6ए, 10000mAh पावरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो व 49 इंच प्रो) आज रात से महंगे हो जायेंगे.
Mi Fans! INR has depreciated against US$ by ~15% since the beginning of this year, resulting in significant rise in input costs.
We are adjusting the prices of Redmi 6, Redmi 6A, Mi Powerbank 2i & Mi TV (32" Pro & 49" Pro).
Aiming to always provide honest price! Details below: pic.twitter.com/ldOQasO4IH
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 10, 2018
Xiaomi शाओमी ने दामों में इजाफे के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट को जिम्मेदार ठहराया है.गौरतलब है कि कंपनी ने रेडमी 6 सिरीज के लॉन्च इवेंट में कहा था कि कंपनी आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार जारी गिरावट को देखते हुए दो महीने बाद अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा सकती है.
फेस्टिव सीजन की सेल के बाद कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा दी है. मालूम हो कि इस साल की शुरुआत से अब तक रुपये के मूल्य में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
आपको शायद याद हो, इस साल अपने रेडमी नोट 5 प्रो और मी टीवी 4 55 इंच 4के टीवी कीकीमतें बढ़ायी थी.
Xiaomi का कौन सा प्रोडक्ट हुआ कितना महंगा
- Redmi 6A का 2 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ 600 रुपये महंगा. नयी कीमत 6,599 रुपये.
- Redmi 6A का 2 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 500 रुपये बढ़कर7,499 रुपयेहुई.
- Redmi 6 का 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट भी 500 रुपये महंगा हुआ. नयी कीमत 8,499 रुपये.
- Mi LED TV 4C pro के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 15,999 रुपये हुई.
- Mi LED TV 4A pro का 49 इंच वेरिएंट भी 2,000 रुपये महंगा हो गया है. नयी कीमत 31,999 रुपये.
- Mi Power Bank 10000mAh 2i Black की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 899 रुपये हो गयी है.
गौरतलब है कि शाओमी से पहले रियलमी भी गिरते रुपये काहवाला देते हुए अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा चुकी है. कंपनी ने Realme 2 की कीमत में 509 रुपये और Realme C1 की कीमत में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद Realme 2 की कीमत 9,499 रुपये और Realme C1 की कीमत 7,999 रुपये हो गयी है.
Such a hard decision to make. We've always believed in offering the power & style with a very low margin, due to currency rate factor which is beyond our control, we will have to slightly increase the price of Realme 2 & Realme C1 so that we deliver you the best in the long run. pic.twitter.com/eemDXmWRYU
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) November 10, 2018