14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एग्रो वर्ल्ड एक्स्पो में नये अंदाज में लॉन्च किया सोलीज 50

नयी दिल्ली : भारत के ट्रैक्टर ब्रांडों में तेजी से बढ़ती सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने नयी दिल्ली स्थित पूसा में आयोजित एग्रो वर्ल्ड एक्स्पो में सोनालिका और सोलीज ट्रैक्टर्स की अपनी हैवी ड्यूटी रेंज को लॉन्च किया है. इस एक्स्पो में कंपनी की ओर से दुनिया भर के किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर […]

नयी दिल्ली : भारत के ट्रैक्टर ब्रांडों में तेजी से बढ़ती सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने नयी दिल्ली स्थित पूसा में आयोजित एग्रो वर्ल्ड एक्स्पो में सोनालिका और सोलीज ट्रैक्टर्स की अपनी हैवी ड्यूटी रेंज को लॉन्च किया है. इस एक्स्पो में कंपनी की ओर से दुनिया भर के किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोलीज 50 (50 HP कैटेगरी में) एक बिल्कुल नये अंदाज में लॉन्च किया है.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस पर 10 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी

कंपनी का कहना है कि यह ट्रैक्टर किसानों के खेतों के लिए सबसे शक्तिशाली परफॉर्मर के रूप में जाना जाता है और एक हाई बैकअप टॉर्क, डायनॉमिकली बैलेंस्ड इंजन, एराडानॉमिक डिजाइन, दो प्रोजेक्टर हेड लैंप, अधिक भार उठाने की क्षमता और कई खूबियों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करता है.

कंपनी ने 110 एसी केबिन के साथ 110 हॉर्स पॉवर श्रेणी में सोलीज, 90 एसी केबिन के साथ 90 एचपी कैटेगरी में सोलीज और 26 एचपी कैटेगरी में सोलीज 26 भी प्रदर्शित किये गये, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ट्रैक्टरों के पसंदीदा ब्रांड में से एक है.

इसके साथ ही, कंपनी ने 28 एचपी कैटेगरी में जीटी 28, 52 एचपी कैटेगरी में आरएक्स 50 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी और डब्ल्यूटी 60 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी को भी प्रदर्शित किया. सोनालिका की सिकंदर सीरीज में हैवी ड्यूटी माइलेज इंजन तथा सीसीएस वर्कस्पेस (कूल, कंफर्टेबल और स्पेशियस) जैसी आधुनिक खूबियां मौजूद हैं.

इसके अलावा इसमें Exso सेंसिंग के साथ एसडी हाइडॉलिक और कई अन्य तरह की उन्नत खूबियां भी मौजूद हैं, जो इसे लेजर लेवलर, हार्वेस्टर्स, लोडर आदि जैसे सभी कृषि प्रयोगों को अनकूल बनाती हैं. कंपनी का कहना है कि इसमें सबसे कम डीजल में सबसे ज्यादा ताकत और रफ्तार है, यह सिकंदर सीरीज के ट्रैक्टरों का वादा.

इस मौके पर सोनालिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ दीपक मित्तल ने कहा कि 11वीं ग्लोबल एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट 2018 में किसानों को सशक्त करने के लिए नये उत्पाद तथा समाधान विकसित कररने के लिए इंडस्ट्री लीडरशिप सम्मान प्राप्त करने की हमें बेहद खुशी है. यह दुनिया भर के ककिसानों को संपूर्ण कृषि समाधान उपलब्ध कराने के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है, जिसके चलते हम सौ से भी अधिक देशों में अपनी उपस्थिति के साथ चार देशों के नंबर वन ट्रैक्टर ब्रांड हैं.

उन्होंने कहा कि एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड होने के नाते और दुनिया भर के किकसानों की बदलती जरूरतों की गहरी समझ रखने के कारण हमने हमेशा ही किसानों की समृद्धि के लिए उन्हें उन्नत और उनकी जरूरतों के अनुसार समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में अधिक जोर दिया है. भारत सरकार की ओर से हमें नीति आयोग की चैंपियंस ऑफ चेंज पहले के तहत वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कररने के लक्ष्य में योगदान देने के लिए एक अभिन्न अंग के रूप में चुना गया है. उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक नये इनोवेशन सेंटर की स्थापना की है, जो दुनिया भर के किसानों को तकनीकी दृष्टि से उन्नत ट्रैक्टर उपलब्ध करायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि आज हमने दुनिया भर के किसानों के लिए बहु-उपयोगिता ट्रैक्टर सोलीज 50 लॉन्च किया. एग्रो वर्ल्ड जैसे मेले हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां हम किसानों से जुड़ सकते हैं और उन्हें ट्रैक्टरों में प्रयोग की जा रही नयी तकनीक से अवगत करा सकते हैं.

इस प्रदर्शनी में किसानों की सक्रिय भागीदारी देखी गयी, जहां उन्होंने सोनालिका के नये ट्रैक्टर मॉडल (सोलीज 50) के तकनीकी लाभ देखे. संपूर्ण कृषि समाधान उपलब्ध कराने के एक प्रयास स्वरूप रोटावेटर और कल्टिवेटर जैसे उपकरणों का निर्माण भी करती है, जिससे किसानों को अधिक कमाने और बचत कररने में मदद मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें