ePaper

21 केंद्रों पर 10 दिसंबर को होगी चालक सिपाही भर्ती परीक्षा

8 Dec, 2025 6:50 pm
विज्ञापन
21 केंद्रों पर 10 दिसंबर को होगी चालक सिपाही भर्ती परीक्षा

11 बजे तक ही सघन जांच के बाद सेंटर में मिलेगा प्रवेश, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध, प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र ही परीक्षार्थियों को रखना होगा साथ

विज्ञापन

11 बजे तक ही सघन जांच के बाद सेंटर में मिलेगा प्रवेश

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध

प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र ही परीक्षार्थियों को रखना होगा साथ

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के योजना भवन के सभाकक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिले में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल, सुचारु व निष्पक्ष संचालन के लिए बैठक हुई. जिले में 10 दिसंबर को एकल पाली में यह परीक्षा होगी. इसके लिए 21 केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट (पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ) प्रतिनियुक्ति की गयी है जो प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. वे अपने परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटा पहले में निश्चित रूप से केंद्र पर उपस्थित होंगे. डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों को समय 12 बजे से एक घंटा पहले अर्थात 11 बजे तक ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह परीक्षार्थी की तलाशी का कार्य पूरी सघन तरीके से करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई कागजात, सामान, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच अथवा अन्य आपत्तिजनक सामान या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाये. महिला अभ्यर्थियों के लिए फ्रिस्किंग के लिए केंद्राधीक्षक अधीक्षक द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर लाइट, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए स्टैटिक, जोनल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गयी है. उड़नदस्ता दल द्वारा कदाचार करते पाये गये व्यक्तियों व अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा निश्चित रूप से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के पहले से ही तथा परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं जैसे गोपनीय सामग्री सील खोलकर निकलना व पैक करना तथा सभी परीक्षा कक्षा में परीक्षा की प्रक्रिया जिसके दौरान सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर विशेष ध्यान देते हुए वीडियोग्राफी की जायेगी.

अनुशासनहीनता पर कंट्रोल रूम को दें सूचना

सभी केंद्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिया गया कि यदि कोई परीक्षार्थी अनुशासनहीन आचरण करता है या किसी प्रकार की अशोभनीय हरकत करता है, तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित कंट्रोल रूम को दी जाये. कंट्रोल रूम में तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें एवं केंद्राधीक्षकों के साथ समन्वय बनाये रखेंगे. इसके अतिरिक्त जिला अपना प्रबंधन शाखा में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. जहां से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम व सभी परीक्षा कक्षा में उपस्थित व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा का विस्थापन कराया गया है. उक्त सभी सीसीटीवी कैमरा से जिला नियंत्रण कच्छ में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्र की गतिविधि की निगरानी रखी जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, अपर समाहर्ता विशेष शाखा, सदर एसडीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें