10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

’खेला होबे’ पुस्तक के लेखक समेत कई से सीबीआई ने की पूछताछ

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में ’खेला होबे ’ स्लोगन के रचयिता बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल है. अनुब्रत मंडल की जीवनी पर पुस्तक लिखने वाले चंद्रनाथ बंधोपाध्याय समेत कई लोग अब सीबीआई के रडार पर है.

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में ’खेला होबे ’ स्लोगन के रचयिता बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) है. अनुब्रत मंडल की जीवनी पर पुस्तक लिखने वाले चंद्रनाथ बंधोपाध्याय समेत कई लोग अब सीबीआई (CBI) के रडार पर है. पुस्तक का नाम “खेला होबे” केष्टो-अनुब्रत रखा गया है .गुरुवार को सीबीआई द्वारा इस किताब के लेखक को भी पूछ-ताछ के लिए बोलपुर स्थित सीबीआई के अस्थायी कार्यालय में तलब किया गया. इस दिन सुबह से लेकर देर शाम तक कई सरकारी अधिकारियों और निजी बैंक के अधिकारियों को भी पूछ-ताछ के लिए तलब किया गया था. इसके अलावा सीबीआई ने स्वामी संघमित्रानंद शांति महाराज, बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के पार्षद स्वामी बाबू दास, तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव सुदीप्त घोष को तलब कर जमीन संबंधी मामले में पूछताछ की गई.

Also Read: बीरभूम में ठंड की दस्तक से पहले अज्ञात बुखार से ग्रामीणों में दहशत, डॉक्टर बोले- घबरायें नहीं
सीबीआई की ओर से घंटों हुई पूछ-ताछ 

सीबीआई पूछताछ से बाहर आकर, चंद्रनाथ बंधोपाध्याय ने बताया की उन्हें सीबीआई ने अनुब्रत मंडल पर “खेला होबे” जीवनी पुस्तक लिखने के लिए और उनके करीबी रिश्ते के कारण बुलाया था. दूसरी ओर बीरभूम जिला तृणमूल सचिव अनुब्रत के करीबी दोस्त सुदीप्त घोष से सीबीआई अधिकारियों ने अस्थायी शिविर में पूछ-ताछ की .उधर, गौ तस्करी मामले की जांच में सीबीआई को पता चला कि बोलपुर इलाके में भारत सेवाश्रम संघ की जमीन बेची गई थी. जिसमें से साढ़े चार बीघा जमीन अनुब्रत की पुत्री सुकन्या और केष्ठ-घनिष्ठ विद्युवरन की कंपनी ने खरीदी थी. कीमत को देखते हुए 10 करोड़ की कीमत वाली जमीन सिर्फ 1 करोड़ 60 हजार रुपए में ट्रांसफर की गई थी.

Also Read: West Bengal: पुलिस ने टेट पास अभ्यर्थियों को देर रात धरनास्थल से हटाया, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
क्या भारत सेवाश्रम संघ पर दबाव बनाकर जमीन ली गई

सीबीआई का सवाल है कि क्या भारत सेवाश्रम संघ पर दबाव बनाकर जमीन ली गई ? इस दिन स्वामी संघमित्रानंद ने उसी संदर्भ में शांति महाराज से फिर प्रश्न किया है.उधर, सीबीआई अधिकारियों ने बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के सचिव सुदीप्त घोष अनुब्रत से कुछ देर पूछ-ताछ की. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने शांतिनिकेतन अस्थायी शिविर में दस्तावेज जमा करने और निजाम पैलेस में पूछ-ताछ के लिए नोटिस जारी किया है. तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव सुदीप्त घोष ने संवाददाताओं से कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि वह लंबे समय से संगठन से जुड़े है और अनुब्रत उनके करीबी थे.केंद्रीय गुप्तचरों ने एक के बाद एक संबंधित रिश्तेदारों को तलब कर ब्योरा तलाशना शुरू कर दिया है.

Also Read: कोलकाता पुलिस ने नकद वसूली मामले में ओड़िशा से शैलेश पांडे समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel