8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में ठंड की दस्तक से पहले अज्ञात बुखार से ग्रामीणों में दहशत, डॉक्टर बोले- घबरायें नहीं

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोई शक नहीं कि कोरोना वायरस के दौरान लोगों ने अपने दिन बेहद डर के साये में गुजारे थे.लेकिन हाल ही में बीरभूम के मुराई प्रखंड के राजग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से अज्ञात बुखार का प्रकोप बना हुआ है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोई शक नहीं कि कोरोना वायरस के दौरान लोगों ने अपने दिन बेहद डर के साये में गुजारे थे. लेकिन अब वह संक्रमण देश, राज्य के साथ-साथ बीरभूम में भी कम हो गया है. हालांकि कोरोना संक्रमण का डर कम हो गया है, लेकिन हाल ही में बीरभूम के मुराई प्रखंड के राजग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से अज्ञात बुखार का प्रकोप बना हुआ है. जैसे-जैसे बुखार का यह प्रकोप बढ़ता जा रहा है, क्षेत्र के निवासियों में तीव्र रुप से फैल रहा है.

Also Read: तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल पहुंचे ईडी कार्यालय, घंटों हुई पूछताछ
बुखाल के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़ बढ़ी 

पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि राजग्राम क्षेत्र में अज्ञात बुखार का यह प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और ज्यादातर लोग बुखार के चलते स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ रहे हैं. फिलहाल कोरोना का ज्यादा डर नहीं है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर डेंगू या मलेरिया जैसे बुखार का डर बना हुआ है. यह सब देख यहां के लोग दहशत में हैं.हालांकि राजग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है. यह सच है कि बुखार के इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को डेंगू या मलेरिया नहीं हुआ है.इलाज के लिए आए केवल एक रोगी में टाइफाइड होने का पता चला है. इसलिए इस बुखार से डरने की कोई बात नहीं है.यह एक सामान्य बुखार है जो आमतौर पर मौसम में बदलाव के दौरान होता है.

Also Read: West Bengal : पार्थ चटर्जी समेत इन 6 लोगों की जेल में मनेगी Diwali, हिरासत 28 अक्टूबर तक बढ़ी
डॉक्टरों ने दिया सुझाव बुखार से ना हो भयभीत 

लोगों में दहशत को देखते हुए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि मौजूदा हालात में अगर आप कुछ सावधानियां बरतें तो इस बुखार से निजात मिल सकती है. हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह अनजाना बुखार कई लोगों में फैल रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक और जहां काली पूजा तथा दीपावली पर्व सामने मौजूद है ऐसे में गांव के प्रत्येक घर में कोई न कोई बीमार पड़ा हुआ है. त्योहार के सीजन में तथा ठंड आने के पूर्व ही इस अज्ञात रोग के कारण लोगों का दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है .

Also Read: कोलकाता पुलिस ने नकद वसूली मामले में ओड़िशा से शैलेश पांडे समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel