20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : आरा में 12 घंटे के भीतर मां-बेटे सहित तीन लोगों की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

आरा में अपराधियों ने पिछले 12 घंटे में तांडव मचा दिया है. यहां अपराधियों ने 12 घंटे के अंदर यहां तीन लोगों की हत्या पुलिस को चुनती दे रही है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल है.

बिहार के आरा में सिर्फ 12 घंटे में अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इतने कम समय के अंतराल में तीन लोगों की हत्या से शहर वासियों में डर का माहौल है. अपराधियों ने मां बेटे की हत्या कर दी है. साथ ही शनिवार की देर रात अपराधियों ने आरा के नगर थाना इलाके के मछुआ टोली में एक समोसा दुकानदार की हत्या कर दी थी.

गोलियों से किया छलनी 

समोसा दुकानदार की हत्या से लोग अभी सकते में ही थे की अपराधियों ने उसी इलाके में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दे दिया. नगर थाना अंतर्गत धरहरा मोम फैक्ट्री के पास घर में घुस अपराधियों ने मां बेटे की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शूटर्स ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और सोये अवस्था में मां-बेटे को निशाना बनाते हुए गोलियों से छलनी कर दिया.

मां बेटे की मौके पर ही मौत 

अपराधियों ने मां बेटे के सिर और पेट में कई गोलियां मारी जिस कारण से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुमित्रा देवी और राम अवधेश उर्फ मुन्ना के रुप में की गई है जो रिश्ते में मां-बेटे बताए जाते हैं. अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

हत्या के कारणों का पता नहीं 

मृतक के परिवार इस घटना से बहुत आहत है और हत्या का कारण जताने में असमर्थता जता रहे है. परिजनों का कहना है की हत्या किन कारणों से की गई है यह बता पान मुश्किल है क्योंकि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Also Read: Bihar DElEd Entrance Test 2022 : डीएलएड में आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते है अप्लाई
डर का माहौल बना हुआ है 

भोजपुर एसपी संजय सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर बमरितक के परिजनों से घटना की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया है. इलाके में इस डबल मर्डर की वजह से डर का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel