24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधीर मंडल की जब्त होगी संपत्ति

मुजफ्फरपुर : शराब तस्कर कुख्यात अपराधी सुधीर मंडल पर पुलिस के साथ ही उत्पाद और आर्थिक अपराध इकाई कोषांग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साेमवार की शाम उसकी गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम के साथ कई थानों की पुलिस उससे पूछताछ की. पूछताछ में शराब के साथ ही उसके हथियारों […]

मुजफ्फरपुर : शराब तस्कर कुख्यात अपराधी सुधीर मंडल पर पुलिस के साथ ही उत्पाद और आर्थिक अपराध इकाई कोषांग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साेमवार की शाम उसकी गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम के साथ कई थानों की पुलिस उससे पूछताछ की. पूछताछ में शराब के साथ ही उसके हथियारों की तस्करी करने का भी राज खुला है. शराब तस्करी और आपराधिक वारदातों से अर्जित उसके संपत्ति का भी खुलासा आर्थिक अपराध इकाई के समक्ष हो चुका है. एक ओर जहां पुलिस विभाग उस पर दर्ज आधे दर्जन से भी अधिक कांडों में हुए जमानत को रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं आर्थिक अपराध इकाई उसके संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. उत्पाद विभाग भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

हथियार की भी तस्करी करता था सुधीर : एसटीएफ के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी सुधीर मंडल से आर्थिक अपराध इकाई कोषांग की टीम ने पूछताछ की. पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद और आर्थिक अपराध इकाई की टीम से पूछताछ के दौरान उसने शराब के साथ हथियारों की तस्करी की बात भी स्वीकार ली. उसने बताया कि हाल के दिनों में वह हथियार व गोली की तस्करी भी शुरू कर दी है. शराब-हथियारों की तस्करी और आपराधिक वारदात से इकठ्ठा किये गये रुपये से अर्जित किये गये एक एकड़ जमीन की जानकारी उसने पुलिस अधिकारियों को दी है. दिल्ली और पटना सहित अन्य जगहों पर भी खरीदी गयी जमीन के दस्तावेज व कई बैंक अकाउंट उसके पास से मिलने की बात बतायी जाती है. साथ ही गोली व शराब लेनेवाले कुछ सफेदपोशों के नामों का भी खुलासा कर दिया है. उसके पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल से भी पुलिस को कई लोगों के नंबर मिले हैं. पुलिस उक्त सफेदपोशों के नामों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध कार्रवाई में लग गयी है.

जमानत रद्द करायेगी पुलिस :

इस खुलासे के बाद पुलिस, उत्पाद विभाग और आर्थिक अपराध इकाई उसके विरुद्ध कार्रवाई में लग गयी है. मुत्तफिक अहमद ने बताया कि सुधीर मंडल पर आधे दर्जन से भी अधिक केस दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर रिहा है. उसके जमानत को रद्द करने की अनुशंसा के साथ ही उस पर दर्ज मामलों में स्पीडी ट्रायल करा उसे सजा दिलवायी जायेगी. इसके लिए उसपर लगे आमर्स एक्ट के मामले में एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा. वहीं आर्थिक अपराध इकाई उसकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

डीएसपी ने बताया कि अापराधिक वारदातों को अंजाम देकर उसके द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त किया जायेगा. इधर उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित उसे रिमांड पर लेकर शराब तस्करी के मामले में पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि न्यायालय को आवेदन देकर उसे रिमांड पर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें