किरीबुरू : भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र उर्फ शुरू नंदी ने कहा कि सारंडा के गांवों के विकास के लिए जरूरी है कि यहां प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और इसे पार्टी सुनिश्चित करायेगी. सारंडा मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि सारंडा वन व खनिज संपदा से भरा पड़ा है, लेकिन सबसे अधिक गरीबी, पिछड़ापन व बेरोजगारी यहीं पर है. सरकार व प्रदेश अध्यक्ष यहां के बंद पड़े तमाम खदानों को सरकारी प्रावधानों को पूरा करते हुए खुलवाने में लगी है,
ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. सारंडा में वन अाधारित उद्योगों के जरिये रोजगार सृजन को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. मौके पर विपिन पुरती, आरके प्रधान, शंभु हाजरा, अशोक पान, धीरज सिंह, मधुसूदन तुबिड, मनोज सिंह, संतोष सिंह, राजू करूवा, रितेष घोष, निरज राम, रतन लाल बोदरा, चुमरू चातोम्बा, बिनोद कुमार साहू, रंजित, मदन गुप्ता, शेख समीर, दयानन्द आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.