असरगंज : भूमिदान को महायज्ञ के बराबर बताया गया है़ दान में मिले भूमि को पाकर भूमिहीनों को न सिर्फ जीने का एक सहारा मिल जाता है, बल्कि उजड़े हुए परिवारों को एक मुकम्मल बसेरा भी मिल जाता है़ किंतु जब कोई अपने पिता द्वारा दान कर दिये गये भूमि पर पुत्र द्वारा फिर से कब्जा जमाने की कोशिश करने लगे, तो वह निंदनीय ही नहीं अपराध की श्रेणी में आ जाता है़ ऐसा ही एक मामला असरगंज के मकवा गांव में सामने आया है.
Advertisement
पिता ने किसानों को किया भूमि दान पुत्र कब्जा जमाने का कर रहा कोशिश
असरगंज : भूमिदान को महायज्ञ के बराबर बताया गया है़ दान में मिले भूमि को पाकर भूमिहीनों को न सिर्फ जीने का एक सहारा मिल जाता है, बल्कि उजड़े हुए परिवारों को एक मुकम्मल बसेरा भी मिल जाता है़ किंतु जब कोई अपने पिता द्वारा दान कर दिये गये भूमि पर पुत्र द्वारा फिर से […]
प्रखंड के मकवा गांव निवासी किसान विनोद यादव, रुदो यादव, कैलास पासवान तथा मीरा देवी ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर, जिलाधिकारी तथा जिला भूदान कार्यालय में एक लिखित शिकायत की है़ जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2004 में गांव के ही बाबूलाल साह ने अपने जमीन से दो एकड़ पचास डिसमिल भूमि दान कर दी जिसे गांव के ही किसान विनोद यादव, खोखो यादव, सीता देवी तथा मीरा देवी ने अपने नाम से दाखिल-खारिज करवा कर उस पर खेती करने लगे़
किंतु अब भू-दाता के पुत्र अशोक साह एवं विनोद साह उनलोगों को दान में मिले भूमि से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर, जिलाधिकारी तथा जिला भूदान कार्यालय में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने के साथ-साथ जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement