कहलगांव : शिवनारायणपुर में एनएच 80 को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. एनएच के कार्यपालक अभियंता व पथ निर्माण विभाग के पत्र के आलोक में कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने सीओ व शिवनारायणपुर के थाना अध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिये हैं. भूमि सुधार उपसमाहर्ता की देखरेख में अतिक्रमण हटाने का काम होगा.
दिशा-निर्देश की प्रतिलिपि एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल को भी प्रेषित की गयी है. त्वरित कार्रवाई से संबंधित जानकारी डीएम व वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी सूचनार्थ प्रेषित कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार एनएच के कार्यपालक अभियंता व पथ निर्माण विभाग ने पत्र में कहा है कि शिवनारायणपुर में पीसीसी सड़क के निर्माण में अतिक्रमण आड़े आ रहा है. एनएच पर दुकानें चलायी जा रही हैं और कई लोगों ने चापाकल तक गाड़ दिये हैें. सड़क पर ही पानी बहाया जा रहा है. ऐसे में पीसीसी सड़क निर्माण संभव ही नहीं होगा.
पीरपैंती से बाराहाट एनएच 133 पर भी चलेगा बुलडोजर : पीरपैंती से बाराहाट एनएच 133 पर भी शीघ्र बुलडोजर चलेगा. लगभग 11 किमी एनएच के चौड़ीकरण व मरम्मत का काम एनएच शीघ्र शुरू करेगा. पीरपैंती चौंक पर दुकानदारों ने एनएच का अतिक्रमण कर संकरा बना दिया है. एसडीओ ने पीरपैंती के सीओ व थाना अध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिया है.