कटिहार : गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आठ दर्जन से भी अधिक लोगों ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जमीनी विवाद, घरेलू विवाद में मारपीट, थाना में प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने, दहेज उत्पीड़न में प्रताडि़त कर घर से निकाल देने, दहेज उत्पीड़न में घर से बाहर कर दूसरी शादी रचा लेने, थाना में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए, दियारा क्षेत्रों में कलाई फसल के लूट लिये जाने के भय सहित अन्य मामले को लेकर एसपी को आवेदन दिया.
एसपी ने दिये आवेदन के संदर्भ में जनता दरबार में उपस्थित सभी सर्किल इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं एसपी के जनता दरबार में पहुंचने वाले फरियादियों को इंसाफ मिले जिसे लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ पूर्व से ही सभी थाना के एक एक अधिकारी को जनता दरबार में पहुंचने का निर्देश दिये है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सभी फरियादियों के आवेदन को उक्त अधिकारी को आवेदन सौंपकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते है. बताते चले कि एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के जनता दरबार में गुरूवार को आठ दर्जन से भी अधिक फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगने पहुंचे थे.