Advertisement
योग के प्रशिक्षण के साथ महत्व को बताया
सीतामढ़ी : प्रखंडों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन द्वारा शिविर का आयोजन करा बच्चों को योग का अभ्यास कराने के साथ हीं योग की विभिन्न मुद्राओं व प्राणायाम से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गयी. बोखड़ा. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में मवि […]
सीतामढ़ी : प्रखंडों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन द्वारा शिविर का आयोजन करा बच्चों को योग का अभ्यास कराने के साथ हीं योग की विभिन्न मुद्राओं व प्राणायाम से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गयी.
बोखड़ा. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में मवि भाउर में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मोहन प्रसाद शाही चंद्रहास प्रसाद, राम किशोर साह, मनोज कुमार, सरोज कुमार, संजय कुमार, सुनील पाठक व जितेंद्र साह समेत अन्य लोग शामिल हुए. दिलीप साह ने योग का प्रशिक्षण दिया.
पुपरी. पतंजलि योग पीठ के बैनर तले रविवार को राजबाग छात्रवास मैदान, सरस्वती विद्यामंदिर, डीएवी, डिवाइन ग्लोरी पब्लिक स्कूल, बाजार समिति परिसर व शिव प्रभात शाखा के अलावा मझौर गांव स्थित विहुली गाछी में योग शिविर का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षक रणधीर चौधरी, मुकेश चौधरी, अखिलेश कुमार, गुलाब मिश्र, शशांक शेखर, अभय कुमार, संतोष पाठक, मुकेश कुमार व नवीन कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रो राजकुमार जोशी, पुरुषोतम बुअना, अतुल कुमार, डॉ एनएन शर्मा, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश, राजकुमार मंडल, संजय प्रसाद, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मदन मिश्र, धनंजय चौधरी, किशोरकांत झा, ऋषिकेश चौधरी, हेमंत गिरी व सुबोध कुमार शामिल हुए.
बेलसंड. हिमालय पब्लिक स्कूल में योग शिविर का उद्घाटन निदेशक चंदन किशोर ने दीप प्रज्वलित कर किया. सुबोध कुमार ने योग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर विनोद कुमार, गोपाल चौधरी, कपिल व दिनेश कुमार के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
सोनबरसा.
एसएसबी के स्थानीय कैंप में सहायक सेनानायक हेमंत कुमार के नेतृत्व में जवानों को योगाभ्यास कराया गया. शिक्षक संघ भवन में शिक्षक संघ के मंत्री हरि नारायण राय की मौजूदगी में योग का प्रशिक्षण दिया गया. उत्क्रमित हाई स्कूल इंदरवा व मध्य विद्यालय, भुतही में भी बच्चों को योग व प्राणायाम सिखाया गया. मौके पर प्रधान शिक्षक द्वय भिखारी महतो व राजकिशोर राउत भी मौजूद थे.
सुरसंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित गरीब स्थान परिसर में योग शिविर में महिला-पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. सरस्वती शिशु मंदिर श्रीखंडी भिट्टा पूर्वी के बच्चों को भगवती स्थल पर योग शिक्षक रामचंद्र ठाकुर व आचार्य विपिन कुमार ने योग का प्रशिक्षण दिया. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में योगाभ्यास के दौरान दिनेश ठाकुर, अरुण माया, मनोज झा, तुलाकांत झा, मोहन प्रसाद व दिनेश पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर. आदर्श सेवा संगम की ओर से हाई स्कूल मोरसंड में तो पतंजलि योग समिति द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर व बाराडीह में योग शिविर का आयोजन किया गया. संस्था के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में जय प्रकाश ने योग का प्रशिक्षण दिया.मौके पर प्रधान शिक्षिका मणिबाला सिन्हा, शिक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, देवेश झा, बैद्यनाथ गुप्ता व राजेश कुमार मौजूद थे. पतंजलि की ओर से योग प्रशिक्षक खुशनंदन मंडल व अमरेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर हरि कुमार सिंह, अमरेश कुमार, उमेश दास, अशोक राय, बिंदेश्वर ठाकुर व अभय झा समेत अन्य मौजूद थे.
सुप्पी. प्रखंड के मध्य विद्यालय, बरहरवा में प्रशिक्षक प्रमोद ठाकुर व आरके सिंह ने योग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर मनीष सिंह, शंभु प्रेमी, राम एकबाल सिंह, सुशील हिसारिया व परमहंस कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. इधर, राधाकृष्ण मंदिर व ससौला सभा गाछी में शिविर लगायी गयी.
इससे पूर्व पतंजलि योग समिति की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी. शिविर में पंडित मुरलीधर मिश्र, विजय कुमार सिंह, सरोज पाठक, डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, परमेश्वर पाठक व लालबाबू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement