Advertisement
डिग्री थ्री परीक्षा : आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने का आरोप, हंगामा, सड़क जाम
देवघर : एएस कॉलेज व आरडी बाजला महिला कॉलेज में डिग्री थ्री ऑनर्स के कॉस्ट अकाउंटींग विषय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को आउट सिलेबस प्रश्न पूछने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. एएस कॉलेज के आक्रोशित परीक्षार्थियों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और सत्संगचौक घंटों जाम रखा. वहीं बाजला कॉलेज में […]
देवघर : एएस कॉलेज व आरडी बाजला महिला कॉलेज में डिग्री थ्री ऑनर्स के कॉस्ट अकाउंटींग विषय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को आउट सिलेबस प्रश्न पूछने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
एएस कॉलेज के आक्रोशित परीक्षार्थियों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और सत्संगचौक घंटों जाम रखा. वहीं बाजला कॉलेज में छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कई उत्तरपुस्तिकाओं को फाड़ दिया तथा कॉलेज का मुख्य गेट बंद रहने पर पथराव भी किया. बाद में दोनों ही कॉलेजों व सत्संग चौक पर एसडीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
दोनों जगहों पर डिग्री थ्री ऑनर्स पांचवें पेपर कॉस्ट अकाउंटींग के छात्र-छात्राओं को जैसे ही प्रश्न पत्र मिला, छात्रों ने प्रश्न देखा तो पाया कि आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछा गया है. उन लोगों ने इसकी शिकायत केंद्राधीक्षक व अन्य से की गयी, लेकिन जब कुछ एक्शन कॉलेज प्रशासन की ओर से नहीं हुआ तो परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया
बाजला कॉलेज में छात्राएं हो गयी थी उग्र : उधर, बाजला कॉलेज में डिग्री-थ्री ऑनर्स कॉस्ट अकाउंटींग की छात्राएं ज्यादा उग्र हो गयी थी. उन लोगों ने कई छात्राओं की कॉपियां भी फाड़ दी. जिसमें एक छात्र का एडमिट कार्ड भी फट गया.
उसके बाद वे सभी बाहर निकली, लेकिन गेट लॉक रहने पर पथराव शुरू कर दिया. कॉलेज की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के आने के बाद गेट खोला गया. काफी समझाने के बाद स्थिति काबू में हुई.
छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने की जानकारी दी है, लेकिन प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस है या नहीं, यह हम नहीं कह सकते हैं. पूरे मामले की जानकारी विश्वविद्यालय को दे दी गयी है. अब इस पर विश्वविद्यालय ही निर्णय लेगा.
-प्रो गौरव गंगोपाध्याय
प्राचार्य एएस कॉलेज, देवघर
परीक्षा नीयत समय पर शुरू हुई. कुछ छात्राओं ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने की बात कहकर परीक्षा का बहिष्कार करने लगी. जबकि आधी छात्राएं परीक्षा देना चाह रही थी. इस क्रम में बहिष्कार कर रही छात्राओं ने उनकी कॉपी फाड़ दी, एक का एडमिट कार्ड भी फट गया. उसके बाद वे लोग हंगामा करने लगी. परीक्षा बहिष्कार और यहां की स्थिति की जानकारी विश्वविद्यालय को दे दी गयी है.
-डॉ नीरजा दुबे, प्राचार्य, आरडी बाजला महिला कॉलेज, देवघर
केंद्रों पर नहीं थी सुरक्षा की व्यवस्था
देवघर : डिग्री-थ्री की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय स्तर से और कॉलेज स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस फोर्स तैनाती की मांग की गयी थी. कॉलेजों की ओर से लिखित रूप से सुरक्षा देने का आग्रह किया गया था, लेकिन न ही एएस कॉलेज और न ही आरडी बाजला महिला कॉलेज में सुरक्षा का कोई इंतजाम था. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी थी.
यदि पुलिस सेंटर पर रहती तो मामला इतना उग्र नहीं होता. सड़क जाम आदि की नौबत नहीं आती. दोनों ही प्राचार्य ने इस संबंध में बताया कि लिखित देने के बावजूद पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement