20जीडब्ल्यूपीएच16- सुंडीपुर में ग्रामीणों के साथ भाजपा प्रत्याशी मझिआंव(गढ़वा). विश्रामपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मझिआंव व कांडी प्रखंड के गहेड़ी, बुढ़ीखांड़, खरसोता, मोरबे, भड़रिया, लमारी, घटहुआ, बेलोपाती, सोहगाड़ा, राणाडीह, गाड़ाखुर्द, सुंडीपुर, बेलहत, खरौंधा, नारायणपुर, गोरगाईं, बनकट एवं बरवाडीह गांव का दौरा करते हुए लोगों से अपने लिये वोट मांगे. उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए उन्हें जीताकर विधानसभा में भेजें. भाजपा ही राज्य का विकास एवं सुशासन ला सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनने से केंद्र की योजनाओं का लाभ राज्य को नहीं मिल पायेगा. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जीतने के बाद वे अपने सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. उन्होंने जनता से मझिआंव के पास कोयल नदी के पुल को पूरा करने, मझिआंव एवं कांडी प्रखंड के विद्युत सब स्टेशन को चालू कराने, सोन नदी पर पुल बनाकर इस इलाके को बिहार से जोड़ने एवं भीम बराज का पानी खेतों में पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा नेता विनोद ओझा, रघुनाथ पासवान, प्रेमानंद त्रिपाठी, रामलला दुबे, ललित बैठा, शशिरंजन दुबे आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जीतने पर अधूरे कायोंर् को पूरा करेंगे : चंद्रवंशी
20जीडब्ल्यूपीएच16- सुंडीपुर में ग्रामीणों के साथ भाजपा प्रत्याशी मझिआंव(गढ़वा). विश्रामपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मझिआंव व कांडी प्रखंड के गहेड़ी, बुढ़ीखांड़, खरसोता, मोरबे, भड़रिया, लमारी, घटहुआ, बेलोपाती, सोहगाड़ा, राणाडीह, गाड़ाखुर्द, सुंडीपुर, बेलहत, खरौंधा, नारायणपुर, गोरगाईं, बनकट एवं बरवाडीह गांव का दौरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement