10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…सेवानिवृत्त रेंजर का निधन

स्वर्गीय मिश्र गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्र के पिता थे20जीडब्लूपीएच15- स्वर्गीय केदारनाथ मिश्र का पार्थिव शरीरगढ़वा. शहर के सहिजना निवासी सेवा निवृत्त वन क्षेत्र पदाधिकारी केदारनाथ मिश्र का गुरुवार को ब्रेन हेमरेज होने से इलाज के क्रम में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. स्वर्गीय मिश्र गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ […]

स्वर्गीय मिश्र गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्र के पिता थे20जीडब्लूपीएच15- स्वर्गीय केदारनाथ मिश्र का पार्थिव शरीरगढ़वा. शहर के सहिजना निवासी सेवा निवृत्त वन क्षेत्र पदाधिकारी केदारनाथ मिश्र का गुरुवार को ब्रेन हेमरेज होने से इलाज के क्रम में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. स्वर्गीय मिश्र गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्र के पिता थे. उनके निधन की खबर सुनकर कई लोगों ने उनके आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त की. समाचार के अनुसार स्वर्गीय मिश्र अन्य दिनों की तरह गुरुवार को तड़के टहलकर घर लौटे और चाय भी पी. तत्पश्चात वे घर में ही अचानक गिर पड़े. तब उन्हें शहर के टंडवा स्थित गढ़वा नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां डॉ पतंजली ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के लिए रेफर कर दिया. इसी बीच सुबह लगभग नौ बजे रांची ले जाने की तैयारी हो ही रही थी कि उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को वाराणसी में किया जायेगा. उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर रामविलास केसरी, झामुमो के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर, नसीम अख्तर, खेल संघ से जुड़े जीनाहुद्दीन खां,ओमप्रकाश तिवारी,बजाज एलियांज गढ़वा शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार शुक्ला,पीयूष कुमार, राजकमल,अनुज चौबे,संजय पांडेय सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें