फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बोकारो विस्थापित मंच व विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के 300 कार्यकर्ता मौन जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करनेवाले थे. उसके बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना थी. उन सभी को 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे रांची जिला प्रशासन ने हटिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें तीन बसों में भर कर लाया गया और बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित कैंप जेल में रखा गया. 21 अगस्त को दिन के करीब एक बजे उन्हें रिहा कर दिया गया. इस संबंध में विस्थापित स्लैग कम्पार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो व मीडिया प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर आठ महीना से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. प्रधानमंत्री को हमलोग ज्ञापन सौंपनेवाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने हमें रोक दिया. चूड़ा-गुड़ खाने को दिया गयाउन्होंने बताया कि उन्हें चूड़ा-गुड़ खाने को दिया गया. लेकिन खाने के लिए कोई प्लेट नहीं दिया गया, जिस कारण अधिकतर लोग भूखे रह गये, क्योंकि जमीन में रख कर कोई भी व्यक्ति उसे खा नहीं सकता था. इस संबंध में सीटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था. उनके जुलूस का पार्टी के लोग विरोध करते, जिससे अप्रिय घटना की संभावना थी.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने पहुंचे बोकारो के 300 विस्थापित गिरफ्तार, रिहा
फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बोकारो विस्थापित मंच व विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के 300 कार्यकर्ता मौन जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करनेवाले थे. उसके बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना थी. उन सभी को 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे रांची जिला प्रशासन ने हटिया रेलवे स्टेशन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement